Adobe systems Inc के सह-संस्थापक जॉन वारनॉक का 82 साल की उम्र में निधन

Published : Aug 20, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : Aug 20, 2023, 04:46 PM IST
John Warnock

सार

वारनॉक एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट, इनोवेटर और टेक आंतरप्रेन्योर थे। एडोब सिस्टम्स के वह को-फाउंडर थे। 

Adobe co founder John Warnock passes away: फोटोशॉप निर्माता Adobe (ADBE.O) के सह-संस्थापक जॉन वारनॉक का शनिवार को निधन हो गया। वारनॉक 82 साल के थे। उनके मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वारनॉक एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट, इनोवेटर और टेक आंतरप्रेन्योर थे। एडोब सिस्टम्स के वह को-फाउंडर थे। एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि यह एडोब समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है जिसके लिए वह दशकों से प्रेरणा रहे हैं।

1982 में की थी एडोब की स्थापना

वारनॉक ने 1982 में चार्ल्स गेस्चके के साथ मिलकर एडोब सिस्टम्स की स्थापना की थी। वारनॉक साल 2000 में सीईओ के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह कंपनी बोर्ड के चेयरमैन थे। यह पद उन्होंने अपने सहयोगी गेस्चके साथ 2017 तक साझा किया था। एडोब की स्थापना के पहले डॉ.वारनॉक और डॉ.चार्ल्स गेस्चके, जेराक्स में एक साथ काम करते थे। उनके द्वारा स्थापित कंपनी का पहला प्रोडक्ट एडोब पोस्टस्क्रिप्ट था। इस प्रोडक्ट ने डेस्कटॉप पब्लिशिंग के क्षेत्र में क्रांति ला दी।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल

रिटायरमेंट के बाद डॉ. जॉन वारनॉक, एडोब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रहे। उनके कार्यों के सम्मान में प्रेसिडेंट ओबामा ने उनको टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित किया। वारनॉक को आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी की ओर से कंप्यूटर एन्टरप्रेन्योर अवार्ड, अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन मेडल ऑफ अचीवमेंट, मारकोनी प्राइज फॉर कंट्रीब्यूशन्स टू इंफॉर्मेशन साइंस एंड कम्युनिकेशन से सम्मानित किया जा चुका है।

जॉन और गेस्चके ने पोस्टस्क्रिप्ट के साथ एडोब की स्थापना की जिससे डेस्कटॉप प्रकाशन क्रांति की शुरुआत हुई। उनकी दूरदर्शिता और जुनून ने Adobe को इलस्ट्रेटर, सर्वव्यापी पीडीएफ फ़ाइल प्रारूप और एक्रोबैट, फ़ोटोशॉप और प्रीमियर प्रो जैसे इनोवेशन को सक्षम बनाया।

सीईओ बोले- यह एडोब समुदाय के लिए दुखद दिन

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि यह एडोब समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है जिसके लिए वह दशकों से प्रेरणा रहे हैं। उनके इनोवेशन का प्रभाव अनगिनत है लेकिन यह मजबूत मूल्यों वाली कंपनी बनाने की उनकी अदम्य भावना, जुनून और विश्वास है जिसने हम सभी को प्रभावित किया है। हम सब जिन्हें एडोब में काम करने का सौभाग्य मिला है, उनकी इनोवेशन से हम सब प्रेरित होते रहे। वह यह भलीभांति जानते थे कि कौन सी प्रौद्योगिकियां ग्राहकों को प्रसन्न करेंगी और साथ ही व्यावसायिक मूल्य भी बनाएंगी। जॉन और उनकी पत्नी मारवा, जो एक ग्राफिक्स कलाकार हैं, ने लगातार हमारे उत्पादों का उपयोग किया और ग्राहक सहानुभूति के लिए मानक स्थापित किए।

यह भी पढ़ें:

रूस का महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन फेल: लूना-25 स्पेसक्रॉफ्ट नियंत्रण से बाहर होते हुए चंद्रमा की सतह पर क्रैश

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत पर ट्रंप का 50% टैरिफ खत्म होगा? 3 अमेरिकी सांसदों का चौंकाने वाला प्रस्ताव
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट