जानें कहां ट्रेन में गूंजे ‘हिटलर की जय’ के नारे, लाउडस्पीकर पर बजा तानाशाह का भाषण

Adolf Hitler Speech on Train: ऑस्ट्रिया की एक ट्रेन में अचानक एडोल्फ हिटलर का भाषण चलने लगा, जिससे लोग परेशान हो गए। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

विएना: ब्रेगेंज से विएना जाने वाली एक ट्रेन उस समय नाजी नारों से गूंज उठी, जब उसमें लगे लाउडस्पीकर पर एडोल्फ हिटलर का भाषण चलने लगा। ऑस्ट्रिया की पुलिस ने ट्रेन के साउंड सिस्टम पर हिटलर के भाषण बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही नाजी कमांडर के भाषण चले, वैसे ही ट्रेन में बैठे यात्री परेशान हो गए।

मामले में ग्रीन पार्टी के सांसद डेविड स्टोएगमुएलर ने बताया कि स्टाफ ने भाषणों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस दौरान यात्रियों ने नॉर्मल अनाउंसमेंट की जगह ट्रेन के हिटलर का भाषण और फिर हिटलर की जय जैसे नारे सुने।

Latest Videos

सांसद ने ट्विटर पर लिखा,रेलजेट 661 के लाउडस्पीकर पर सीग हील (राजनीतिक रैलियों में नाजियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जीत का सेल्यूट) प्ले की गई है। ट्रेन अटेंडेंट पूरी तरह से बेबस है। वह उन्हें रोक नहीं पा रहा है।मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस को रिपोर्ट किया जाएगा और इस पर स्पष्टीकरण मिलेगा।

रेलवे ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

वहीं, ऑस्ट्रियन फेडरल रेलवे ने मामले में कहा है कि हम इस तरह की घटनाओं में शामिल नहीं हैं। हमें लगता है कि ट्रेन में मौजूद लोगों ने इंटरकॉम के जरिए हिटलर का भाषण प्ले किया। फिलहाल हमने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।

इससे पहले ट्रेन में हुआ था गलत अनाउंसमेंट

OeBB के प्रवक्ता बर्नहार्ड रिएडर साउद ने बताया कि पिछले हफ्ते दो ट्रेनों में बच्चों के गानों और गलत अनाउंसमेंट की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि यह सभी घटनाएं ऐसे समय में हुईं जब OeBB ट्रेनें पूर्वी ऑस्ट्रियाई शहर सेंट पॉल्टेन और इसकी राजधानी विएना के बीच से गुजरीं।उन्होंने कहा कि ताजा घटना से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। इसमें कथित तौर पर हिटलर की सलामी शामिल थी। ऐसा लगता है जैसे यह एडॉल्फ हिटलर के भाषणों की रिकॉर्डिंग थी।

यह भी पढ़ें- इस देश के समुद्र तट पर मिली एलियन जैसे चीज, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई यह तस्वीर

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो