गे सेक्स संबंध से तेजी से फैला मंकीपॉक्स, WHO ने कहा- बीमारी से बचना है तो सेक्सुअल पार्टनर रखें सीमित

Published : Jul 28, 2022, 10:31 AM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 10:33 AM IST
गे सेक्स संबंध से तेजी से फैला मंकीपॉक्स, WHO ने कहा- बीमारी से बचना है तो सेक्सुअल पार्टनर रखें सीमित

सार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने सलाह दिया है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए पुरुषों को अपने सेक्सुअल पार्टनर सीमित रखना चाहिए। यूरोप और अमेरिका में अधिकतर संक्रमण एक आदमी के दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने के चलते फैला।

जिनेवा। पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स (monkeypox) बीमारी तेजी से फैल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के अनुसार मंकीपॉक्स के फैलने के लिए शरीर से शरीर का संपर्क मुख्य रूप से जिम्मेदार है। WHO ने सलाह दिया है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए पुरुषों को अपने सेक्सुअल पार्टनर सीमित रखना चाहिए। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंकीपॉक्स के जोखिम वाले पुरुषों को सलाह दी है कि वे अभी के लिए यौन साझेदारों को सीमित करने पर विचार करें। मंकीपॉक्स का संक्रमण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में स्थानीय रूप से फैलता था। यहां के लोग जानवरों के काटने से संक्रमित होते थे, लेकिन पहली बार यह बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई है। 

16 हजार से अधिक हुए संक्रमित
इस साल मंकीपॉक्स से पूरी दुनिया में 16 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप और अमेरिका में अधिकतर संक्रमण एक आदमी के दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने के चलते फैला। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि कोई भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ सकता है।

यह भी पढ़ें- COVID 19 UPDATE: संक्रमण के नए मामले फिर 20000 के पार, एक्टिव केस 1.46 लाख, वैक्सीनेशन 203.21 करोड़

मंकीपॉक्स मुख्य रूप से स्कीन टू स्कीन संपर्क के चलते फैलता है। मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों से भी इस बीमारी के फैलने की आशंका होती है। WHO के अनुसार यह बीमारी यौन रोग की तरह फैल रही है। अधिकारी उन तरीकों का भी अध्ययन कर रहे हैं, जिससे इसका तेजी से फैलाव हो सकता है। 

मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना, थकान और शरीर के कुछ हिस्सों पर फफोले उगना शामिल हैं। कई पुरुषों में बीमारी अपेक्षाकृत हल्की रही है। अमेरिका में अभी इस बीमारी के चलते किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन मरीज कई सप्ताह तक संक्रामक हो सकते हैं। इसका घाव बहुत दर्दनाक होता है। 

यह भी पढ़ें- मंकीपॉक्स से जुड़े वो 8 सवाल, जिनका जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी