गे सेक्स संबंध से तेजी से फैला मंकीपॉक्स, WHO ने कहा- बीमारी से बचना है तो सेक्सुअल पार्टनर रखें सीमित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने सलाह दिया है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए पुरुषों को अपने सेक्सुअल पार्टनर सीमित रखना चाहिए। यूरोप और अमेरिका में अधिकतर संक्रमण एक आदमी के दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने के चलते फैला।

जिनेवा। पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स (monkeypox) बीमारी तेजी से फैल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के अनुसार मंकीपॉक्स के फैलने के लिए शरीर से शरीर का संपर्क मुख्य रूप से जिम्मेदार है। WHO ने सलाह दिया है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए पुरुषों को अपने सेक्सुअल पार्टनर सीमित रखना चाहिए। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंकीपॉक्स के जोखिम वाले पुरुषों को सलाह दी है कि वे अभी के लिए यौन साझेदारों को सीमित करने पर विचार करें। मंकीपॉक्स का संक्रमण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में स्थानीय रूप से फैलता था। यहां के लोग जानवरों के काटने से संक्रमित होते थे, लेकिन पहली बार यह बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई है। 

Latest Videos

16 हजार से अधिक हुए संक्रमित
इस साल मंकीपॉक्स से पूरी दुनिया में 16 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप और अमेरिका में अधिकतर संक्रमण एक आदमी के दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने के चलते फैला। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि कोई भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ सकता है।

यह भी पढ़ें- COVID 19 UPDATE: संक्रमण के नए मामले फिर 20000 के पार, एक्टिव केस 1.46 लाख, वैक्सीनेशन 203.21 करोड़

मंकीपॉक्स मुख्य रूप से स्कीन टू स्कीन संपर्क के चलते फैलता है। मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों से भी इस बीमारी के फैलने की आशंका होती है। WHO के अनुसार यह बीमारी यौन रोग की तरह फैल रही है। अधिकारी उन तरीकों का भी अध्ययन कर रहे हैं, जिससे इसका तेजी से फैलाव हो सकता है। 

मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना, थकान और शरीर के कुछ हिस्सों पर फफोले उगना शामिल हैं। कई पुरुषों में बीमारी अपेक्षाकृत हल्की रही है। अमेरिका में अभी इस बीमारी के चलते किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन मरीज कई सप्ताह तक संक्रामक हो सकते हैं। इसका घाव बहुत दर्दनाक होता है। 

यह भी पढ़ें- मंकीपॉक्स से जुड़े वो 8 सवाल, जिनका जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा