पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर हड़कंप, हवाई फायरिंग में 3 की मौत और कई घायल

Published : Aug 14, 2025, 09:19 AM IST
पाकिस्तान में हवाई फायरिंग में तीन लोगों की मौत

सार

Firing In Pakistan: पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदल गया। कराची में हवाई फायरिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

Firing In Pakistan: पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी का जश्न मातम में बदल गया। कराची में बेकाबू हवाई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग और आठ साल की बच्ची भी शामिल हैं। इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग गोली लगने से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए, जहां लोग आजादी का जश्न मना रहे थे।

हवाई फायरिंग में हुई 3 लोगों की मौत

रात बारह बजे कराची में आतिशबाजी और हवाई फायरिंग की आवाज़ से पूरा शहर गूंज उठा। कई इलाकों में लगातार फायरिंग हुई, जिससे मासूमों की जानें चली गईं।

यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मोस है हमारे पास', ओवैसी ने दिया शहबाज शरीफ को कड़ा जवाब, स्विमिंग कॉस्ट्यूम पर कही ये बात

8 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत

अजीजाबाद ब्लॉक-8 में आठ साल की एक बच्ची को अचानक से गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कोरंगी में स्टीफन नामक एक शख्स भी गोली लगने से मौत हो गई। हवाई फायरिंग की वजह से तीसरी मौत भी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई फायरिंग में 64 लोग घायल हुए, जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसे लियाकताबाद, बलदिया, कोरंगी, केमारी, ल्यारी, अख्तर कॉलोनी, महमूदाबाद, जैकसन, ओरंगी टाउन और पापोश नगर जैसे इलाकों में हुए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जश्न मनाते समय सुरक्षित रहें और हवाई फायरिंग से बचें।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?