
Pakistan Air Force F-16 loss: भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक चली 88 घंटे की भीषण हवाई लड़ाई के दौरान कई F-16 फाइटर जेट्स के मार गिराए जाने और डैमेज किए जाने का दावा किया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान एयरफार्स के फाइटर जेट्स एफ-16 को हुए नुकसान पर अमेरिका ने भी चुप्पी साध ली है। अमेरिका ने कहा कि इस पर बात करने के लिए पाकिस्तान सरकार से संपर्क करें।
अमेरिका पाकिस्तान के F-16 बेड़े की पूरी स्थिति जानता है क्योंकि वहां 24×7 तैनात टेक्निकल सपोर्ट टीमें (TSTs) इनके इस्तेमाल की निगरानी करती हैं। यह व्यवस्था End-Use Agreements के तहत है जो इस बात को तय करती है कि पाकिस्तान इन F-16 विमानों का इस्तेमाल कैसे और कहां कर सकता है।
यह भी पढ़ें: किम जोंग उन बना रहे हैं अपनी 12 साल की बेटी को उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह?
ऑपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि Shahbaz Jacobabad एयरफील्ड पर F-16 का हैंगर था, उसका आधा हिस्सा उड़ गया है। हमें यकीन है कि अंदर मौजूद कुछ विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि IAF ने ग्राउंड स्ट्राइक में तीन अहम लक्ष्य साधे – Sukkur UAV हैंगर, Bholari AEW&C हैंगर और Jacobabad F-16 हैंगर। उनके अनुसार, AEW&C हैंगर में कम से कम एक AEW&C विमान और कुछ F-16s जो मेंटेनेंस में थे, डैमेज हुए।
IAF का कहना है कि Op Sindoor में उसने छह पाकिस्तानी विमान गिराए गए थे। इसमें पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा एयरक्राफ्ट, जो ELINT या AEW&C हो सकता है। हालांकि, वायुसेना प्रमुख ने गिराए गए फाइटर जेट्स के प्रकार स्पष्ट नहीं किए।
यह भी पढ़ें: 20-21 अगस्त को रूस दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हाई लेवल मीटिंग से क्या होगा फायदा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने IAF के दावों को खारिज करते हुए कहा कि अगर सच्चाई पर सवाल है तो दोनों देश अपने एयरक्राफ्ट इन्वेंटरी स्वतंत्र जांच के लिए खोलें। इस पर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने फॉरेन पॉलिसी मैगजीन को बताया था कि पाकिस्तान के सभी F-16 मौजूद हैं और कोई मिसिंग नहीं है। लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका ने FOIA (Freedom of Information Act) रिक्वेस्ट और पेंटागन को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।