
S. Jaishankar Russia Visit: भारत के रिश्ते विदेशी देशों के साथ और भी मजबूत होते जा रहे हैं। इन सबके बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर 201 से 21 अगस्त को रूस दौरे पर रहने वाले हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ उनकी मुलाकात होने वाली है। ये मुलाकात उस वक्त हो रही है, जब यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए 15 अगस्त के दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होने वाली है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के हॉस्पिटलों में नर्क जैसे हालात, डॉक्टर्स-बेड-वेंटिलेटर के लिए मचा हाहाकार
एस जयशंकर और सर्गेई लावरोव की मुलाकात के बारे में रूसी विदेश मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में बताया। पोस्ट में कहा गया, "21 अगस्त को, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मॉस्को में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ढांचे के भीतर सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करेंगे।" इन सबसे पहले भारतीय और रूस विदेश मंत्रियों ने ब्राजील में हुए BRICS समित में मुलाकात की थी। इसके बारे में खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट करके बताया था। उन्होंने बताया था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग, वेस्ट एशिया, BRICS और एससीओ जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
ये भी पढ़ें- किम जोंग उन बना रहे हैं अपनी 12 साल की बेटी को उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह?
दोनों नेताओं ने इससे पहले इस साल फरवरी में जोहान्सबर्ग में मुलाकात की थी, जहाँ उन्होंने भारत और रूस के बीच चल रहे द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विकास पर खुलकर चर्चा की थी। ब्राजील द्वारा आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ नए सदस्य मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया के नेता एक साथ आए। जानकारी के लिए बता दें कि 7 अगस्त के दिन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस का दौरा किया था। 7 अगस्त को डोभाल ने मॉस्को में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं 8 अगस्त के दिन वह रूस के फर्स्ट डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस मंटुरोव से भी मिले थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।