किम जोंग उन बना रहे हैं अपनी 12 साल की बेटी को उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह?

Published : Aug 13, 2025, 03:04 PM IST
किम जोंग अपनी बेटी किम जू-ए के साथ

सार

North Korea Next Leader: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन अपनी सत्ता की विरासत अब अपनी 12 साल की बेटी किम जू-ए को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग-उन उन्हें अगला शासक बनाने की 

North Korea Next Leader: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन अब अपनी सत्ता की विरासत आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बाद देश की कमान उनकी सिर्फ 12 साल की बेटी किम जू-ए को सौंपी जा सकती है। New York Times की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि किम जोंग-उन अपनी बेटी को अगला शासक बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं।

2022 में अपनी बेटी को सामने लेकर आए थे किम जोंग

नवंबर 2022 में किम जोंग-उन ने पहली बार अपनी बेटी को दुनिया के सामने लेकर आए थे। तब से लगातार सरकारी मीडिया में किम जू-ए को उनके पिता के साथ अहम मौकों पर दिखाया जा रहा है। मिसाइल लॉन्च, सैन्य परेड और अन्य बड़े आयोजनों में किम जोंग अपनी बेटी के साथ नजर आते हैं।

कॉलर वाले कोट और डिजाइनर सूट नजर आती हैं किम जू-ए

पिछले तीन सालों में किम जू-ए का सार्वजनिक प्रोफाइल भी काफी बढ़ा है। अब वह कॉलर वाले कोट और डिजाइनर सूट पहनती हैं। उन्होंने अपनी मां और किम यो-जोंग को पीछे छोड़ते हुए खुद को शासक परिवार की प्रमुख महिला चेहरा बना लिया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाकर वेस्ट इंडीज ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

बेटी को सार्वजनिक मंचों पर ला रहे हैं

किम जोंग-उन जिस तरह से बेटी को सार्वजनिक मंचों पर ला रहे हैं, उससे साफ है कि वे उन्हें उसी तरह तैयार कर रहे हैं, जैसे कभी उनके पिता ने उन्हें किया था। किम जू-ए को सैन्य और परमाणु स्थलों पर ले जाया जा रहा है, जहां वे अधिकारियों से मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग-उन इतनी कम उम्र में ही अपनी बेटी को तैयार इसलिए कर रहे हैं ताकि वे अपने पिता जैसी गलती न दोहराएं। हालांकि दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञों का मानना है कि किम जू-ए की भूमिका को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया जा सकता, लेकिन जिस तरह से उनकी मौजूदगी और ताकत बढ़ रही है, वह आने वाले समय में बहुत कुछ कहती है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो