
Trump Putin Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब रूसी प्रेसिडेंट पुतिन को धमकी दी है। ट्रंप ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर प्रेसिडेंट पुतिन ने शुक्रवार के रूस-अमेरिका अलास्का समिट में यूक्रेन युद्ध रोकने पर सहमति नहीं दी तो इसके बेहद गंभीर नतीजे होंगे। ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में कहा कि वह किसी भी सूरत में यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध विराम चाहते हैं और ऐसा नहीं हुआ तो उसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे।
यह भी पढ़ें: Op Sindoor में Pakistan के F-16 नुकसान पर अमेरिका ने साधी चुप्पी
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन के NATO सदस्यता का मुद्दा एजेंडे से हटा दिया है जिससे यूरोपीय सहयोगी चिंतित हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप शायद सिर्फ एक सीजफायर डील से संतुष्ट हो जाएं और आगे का ध्यान US-Russia Business Relations पर लगाएं। उधर, यूरोपीय देशों को डर है कि अगर पुतिन को यूक्रेन में जीत मिली तो अगला निशाना कोई यूरोपीय देश हो सकता है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने यह वर्चुअल मीटिंग बुलाकर यूरोप और यूक्रेन की पोजीशन स्पष्ट की।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के अनुसार, ट्रंप ने वर्चुअल मीटिंग में यूरोपीय नेताओं को बताया कि वे किसी भी कीमत पर सीजफायर चाहते हैं। मैक्रां ने कहा कि ट्रंप ने त्रिपक्षीय मीटिंग (Trump, Putin, Zelensky) का सुझाव भी दिया है।
यह भी पढ़ें: किम जोंग उन बना रहे हैं अपनी 12 साल की बेटी को उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि पुतिन धोखेबाजी कर रहे हैं और पूरे यूक्रेन पर कब्ज़ा करने का दबाव बना रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ करने का नाटक कर रहा है लेकिन हकीकत में ये प्रतिबंध उनकी वॉर इकोनॉकी को बुरी तरह से चोट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि यूक्रेन Donetsk Region का 30% हिस्सा छोड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि यह आगे के हमलों के लिए रास्ता खोल देगा।
उधर, रूसी सेना Eastern Donbas Region के Pokrovsk City के करीब पहुंच रही है जो रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। अगर यह शहर कब्जा में आ गया तो यूक्रेन की सप्लाई लाइन और युद्ध क्षमता दोनों पर बड़ा असर पड़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।