अफगानिस्तान: काबुल के एक मस्जिद में नमाज के वक्त बम धमाका, 20 की मौत, 40 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। धमाके की चपेट में आकर नमाज पढ़ रहे 20 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तानी एजेंसियों ने घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 6:11 PM IST / Updated: Aug 18 2022, 12:14 AM IST

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में बुधवार शाम को बम धमाका हुआ। मस्जिद में दिन का आखिरी नमाज पढ़ने के दौरान धमाका हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आकर 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हुए हैं। घटना उत्तर-पश्चिमी काबुल में कोटल-ए-खैर खाना के पास हुई। 

काबुल के पुलिस प्रमुख खालिद जादरान के मुताबिक सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इसके लिए कौन-कौन से लोग और संगठन जिम्मेदार हैं। अफगानिस्तान के सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है। 

Latest Videos

काबुल के आपातकालीन अस्पताल ने कहा कि यहां अब तक 27 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें एक सात साल का बच्चा भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बम को मस्जिद के इमाम के नमाज पढ़ने के जगह के पास रखा गया था। काबुल के पुलिस प्रमुख ने कहा कि मस्जिद के इमाम की भी मौत हो गई है। तालिबान के एक खुफिया अधिकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पिछले दिनों मारा गया था रहीमुल्लाह हक्कानी 
बता दें कि 11 अगस्त को तालिबानी लीडर रहीमुल्लाह हक्कानी को सुसाइड अटैक में मार दिया गया था। एक बिना पैर वाला व्यक्ति कृत्रिम पांव में एक्सप्लोसिव छिपाकर पहुंचा और उसने विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर हक्कानी की मौत हो गई थी।  

यह भी पढ़ें- नमाज-दाढ़ी पर पाबंदी, आंख में पट्टी बांध ले जाते हैं डिटेंशन सेंटर, चीन में ऐसी है उइगर मुसलमानों की हालत

वहीं, 2 अगस्त को अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंसी(CIA) ने एक ड्रोन हमले में अलकायदा लीडर अल जवाहिरी को मार गिराया था। 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से जवाहिरी इस आतंकी संगठन को संभाल रहा था। 

यह भी पढ़ें- रूस से कच्चा तेल क्यों खरीद रहा भारत...जयशंकर ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, पढ़ें विदेश मंत्री ने क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh