अफगानिस्तान में मस्जिद में बम विस्फोट, कम से कम 100 लोगों मारे गए, हर ओर लाश ही लाश

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार दोपहर में नमाज पढ़ी जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी वक्त धमाका हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 12:30 PM IST / Updated: Oct 08 2021, 06:05 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान में एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र थे। मस्जिद शिया समुदाय की है।

यहां का है मामला

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार दोपहर में नमाज पढ़ी जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी वक्त धमाका हुआ। इसमें कम से कम पचास लोगों के मारे जाने की सूचना है। सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें वायरल हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

पर्यटन उद्योग होगा फिर गुलजार: विदेशी सैनालियों को भारत भ्रमण की अनुमति, 15 अक्टूबर से जारी होगा टूरिस्ट वीजा

जम्मू-कश्मीर: जो पीढ़ियों से इस बगिया को संजोते रहे, उनके खून से ही जन्नत हुआ लहूलुहान, बूढ़ी मां का विलाप रूह चीर देने वाला

Share this article
click me!