अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा, Taliban की काबुल में भी एंट्री

स्पुतनिक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,  अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि सत्ता तब तक हस्तांतरित नहीं की जा सकती जब तक तालिबान अपनी तरफ से राष्ट्रपति के उत्तराधिकारी के बारे में सूचित नहीं करते।

काबुल. तलिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। देश के कई राज्य और राजधानियां उसके नियंत्रण में हैं। वहीं, रविवार को तलिबान के काबुल में दाखिल होते ही अफगान सरकार उनसे समझौता करने को तैयार हो गई। इसी बीच TOLO news ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार, काबुल की पुलिस आत्मसमर्पण करने लगी है। वह अपने हथियार तालिबान को सौंप रही है।

 

Latest Videos


स्पुतनिक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,  अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि सत्ता तब तक हस्तांतरित नहीं की जा सकती जब तक तालिबान अपनी तरफ से राष्ट्रपति के उत्तराधिकारी के बारे में सूचित नहीं करते। तालिबान और अफगान सरकार के बीच सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर 'गंभीर बातचीत' चल रही है, जबकि अमेरिकी मध्यस्थता भी चर्चा में मौजूद है।

इसे भी पढे़ं- जानें कौन हैं अली अहमद जलाली? जो संभाल सकते हैं अफगानिस्तान की सत्ता

सूत्र ने बताया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि किसी अज्ञात नेता के समूह को सत्ता नहीं सौंपी जा सकती, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक देश में स्थायी शांति पर कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक सत्ता नहीं सौंपी जाएगी। स्पुतनिक ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि गनी कथित तौर पर पद छोड़ने के लिए अपनी शर्तों पर जोर दे रहे हैं और अमेरिका की मदद से स्थिति नियंत्रण में है। सूत्र ने यह भी कहा कि हाल ही में आई अमेरिकी सेना काबुल को सुरक्षित करने के लिए अफगान बलों के साथ काम कर रही है।

इसे भी पढे़ं- तलिबान के कब्जे में अफगानिस्तान, काबुल में की एंट्री, कहा- राजधानी में जबरदस्ती कब्जा नहीं करेंगे

इस बीच, प्रेसिडेंशियल पैलेस से जारी एक संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि काबुल शहर में छिटपुट गोलीबारी हुई थी लेकिन काबुल शहर पर हमला नहीं हुआ था और देश की सुरक्षा और रक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ शहर को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे और स्थिति नियंत्रण में थी। , पझवोक अफगान न्यूज की सूचना दी। इसके अलावा, तालिबान को सत्ता हस्तांतरित करने के लिए अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस एआरजी में बातचीत चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे