'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

Published : Aug 18, 2021, 06:08 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 06:09 PM IST
'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

सार

तालिबान लड़ाकों ने कहा कि नजिया 15 लोगों के लिए खाना बनाए। लेकिन नजिया ने मना कर दिया। बेटी मनिझा ने सीएनएन को बतााय कि मेरी मां ने उनसे कहा कि मैं बहुत गरीब हूं। मैं आपके लिए खाना कैसे बना सकती हूं।

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के दौरान तालिबानी लड़ाके घरों में घुसकर महिलाओं से जबरदस्ती खाना बनाने के लिए कह रहे हैं। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत फरयाब के एक गांव में 12 जुलाई को तालिबान ने ऐसे ही एक महिला को अपना शिकार बनाया। महिला ने खाना बनाने से मना किया तो बच्चे के सामने ही उसे पीट-पीटकर मार डाला। मामले का खुलासा तब हुआ तब बेटी मनिझा ने सीएनएन को पूरी कहानी बताई। 

15 लड़ाकों के लिए खाना बनाने के लिए कहा 
तालिबान लड़ाकों ने कहा कि नजिया 15 लोगों के लिए खाना बनाए। लेकिन नजिया ने मना कर दिया। बेटी मनिझा ने सीएनएन को बतााय कि मेरी मां ने उनसे कहा कि मैं बहुत गरीब हूं। मैं आपके लिए खाना कैसे बना सकती हूं।
 
"खाना बनाने से मना करने पर तालिबान ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। मेरी मां गिर गई और उन्होंने उसे अपनी बंदूकों AK47 से मारा।"

मनीजा रोने लगी, जिस पर तालिबान ने अगले कमरे में एक हैंड ग्रेनेड फेंक दिया। पूरे घर में आग लग गई। इसके बाद वे वहां से चले गए। इधर नजिया की मौत हो गई।

1990 में भी ऐसे ही करता था तालिबान
तालिबान भले ही कह रहा हो कि वह अफगान नागरिकों की सुरक्षा करेगा और उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। लेकिन जिस तरह से मीडिया में एक के बाद एक तालिबान की क्रूरता की खबर आ रही है उससे लगता है कि ये नया नहीं बल्कि वही 1990 वाला तालिबान है, जिसके राज में अफगानिस्तान की स्थिति नर्क जैसी हो गई थी। 

ये भी पढ़ें

काबुल में कब्जे के बाद क्रूरता: ढक दी मॉडल की तस्वीर, महिलाओं को नौकरी पर जाने से मना किया, घर-घर तलाशी

मौत की दहशत के बीच चौंकाने वाला वीडियो, कब्जा करने के एक दिन बाद मस्ती करते नजर आए तालिबानी लड़ाके

FLASHBACK: जब जर्नलिस्ट के सवाल पर हंसने लगे तालिबान लड़ाके; महिलाओं के सवाल पर ऐसा होता है बर्ताव

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?