
काबुल. afganistan पर कब्जे के बाद अपनी ताकत पर इतरा रहे taliban के खिलाफ देश में जनआक्रोश फूट पड़ा है। जलालाबाद से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें हजारों लोग तालिबान के खिलाफ सड़कों पर नजर आ रहे हैं। इस बीच तालिबान का झंडा निकालकर भी फेंके गए।
फिर से एकजुट हो रहे अफगानी सैनिक
तालिबान के खिलाफ फ्रंट नार्दन अलांयस ने लड़ाई छेड़ दी है। इसका गठन तालिबान से अफगानिस्तान को बचाने के लिए किया गया है। ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें पब्लिक तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रही है। पंचशीर घाटी में फ्रंट नार्दन अलायंस ने तालिबान का झंडा निकालकर अपना झंडा फहरा दिया। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब अफगानी सैनिक फिर से एकजुट हो रहे हैं। ये वो सैनिक हैं, जो तालिबान से बचने पंजशीर घाटी में जाकर छुप गए थे। अब ये दिवंगत अफगानी पॉलिटिशियन अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अपील पर पंजशीर में तालिबान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।
अफगानिस्तान का झंडा लेकर उतरे लोग
जलालाबाद में लोग अफगानिस्तान का झंडा लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। भीड़ को तितर-बितर करने तालिबानियों ने गोलीबारी की। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। कुछ के घायल होने की आशंका है।
तालिबान को टक्कर देने की तैयारी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कहा जा रहा है कि अहमद मसूद ने अमरुल्ला सालेह के साथ तालिबान से लड़ने का बीड़ा उठाया है। ये बता दें कि पंजशीर एकमात्र प्रांत है, जो तालिबान के नियंत्रण में नहीं है।
अमेरिका को तालिबान ने दी चेतावनी
अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान को अभी भी अमेरिकी सेना की मौजूदगी अखर रही है। बता दें कि अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने अमेरिका के करीब 10 हजार सैनिक मौजूद हैं। हाल में काबुल में हवाई अड्डे पर भगदड़ और गोलीबारी में 10 अफगानियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को अमेरिकी सेना के मेजर जनरल हैंक टेलर ने कहा(समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक) था कि अमेरिकी सेना हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(HKIA) की सुरक्षा अपने हाथ में लेकर रखेगी। इस पर तालिबान ने चेतावनी देकर कहा है कि अमेरिका 11 सितंबर तक अफगानिस्तान छोड़ दे।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानियों की Talibani हरकतें; एक नहीं; तीसरी बार तोड़ी गई 'शेर-ए-पंजाब' की मूर्ति; उस पर भी बेशर्मी देखो
FLASHBACK: जब जर्नलिस्ट के सवाल पर हंसने लगे तालिबान लड़ाके; महिलाओं के सवाल पर ऐसा होता है बर्ताव
Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।