तालिबान ने सिखों के पवित्र 'करता परवन गुरुद्वारे' पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद बनाया कइयों को बंधक

Published : Oct 05, 2021, 08:19 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 09:03 PM IST
तालिबान ने सिखों के पवित्र 'करता परवन गुरुद्वारे' पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद बनाया कइयों को बंधक

सार

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस बारे में बताया, " काफी हथियारों से लैस अज्ञात तालिबान अधिकारियों के एक समूह ने काबुल स्थित गुरुद्वारे में घुसकर कई लोगों को हिरासत में लिया है।"

काबुल। वैश्विक मान्यता के लिए तरस रहा तालिबान (taliban) अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। तालिबानियों का अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिनों पहले भारत-अफगानिस्तान (India-Afghanistan) के बीच हवाई यात्रा को चालू करने की बात करने वाले तालिबान के हथियार बंद लोगों ने काबुल (Kabul) के करता परवन गुरुद्वारे (Karta Parwan Gurudwara) पर हमला बोल, लोगों को बंदी बना लिया है। यह वही गुरुद्वारा है जहां कभी गुरु नानक देव (guru Nanak Dev) भी आ चुके हैं। 

हथियारों से लैस तालिबानियों ने की तोड़फोड़

इंडियन वर्ल्ड फोरम (Indian World Forum) के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक (Puneet Singh Chandok) ने इस बारे में बताया, " काफी हथियारों से लैस अज्ञात तालिबान अधिकारियों के एक समूह ने काबुल स्थित गुरुद्वारे में घुसकर कई लोगों को हिरासत में लिया है।"

चंडोक ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने गुरुद्वारे में मौजूद समुदाय को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालिबान अधिकारियों ने गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। इसके अलावा गुरुद्वारे में भी तोड़फोड़ की गई है। हमले की खबर मिलने पर स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। 

पहले भी एक गुरुद्वारे का निशान साहिब हटाया

करता परवन गुरुद्वारा अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी काबुल में स्थित है। इससे पहले, तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत स्थित गुरुद्वारे की छत से सिख धर्म के पवित्र ध्वज निशान साहिब को हटा दिया था। 

यह भी पढ़ें: 

यूनिसेफ रिपोर्ट: भारत में 15 से 24 साल के युवकों में 14 प्रतिशत बेहद उदास

दुनिया की आधुनिकतम डिफेंस सिस्टम से लैस होगी भारतीय वायुसेना, 400 किमी तक एक साथ 36 टारगेट को करेगा ध्वस्त

पेंडोरा पेपर लीक्स की निगरानी के लिए मल्टी इन्वेस्टिगेटिंग ग्रुप, सीबीडीटी चेयरमैन होंगे अध्यक्ष

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?