चीन के बाद अमेरिका ने भी टैक्स में दी रियायत, चीनी सामान पर कर लगाने का समय 15 दिन के लिए टला

Published : Sep 12, 2019, 06:57 PM IST
चीन के बाद अमेरिका ने भी टैक्स में दी रियायत, चीनी सामान पर कर लगाने का समय 15 दिन के लिए टला

सार

ट्रंप ने लिखा, चीन के उप-प्रधानमंत्री लिऊ ही के आग्रह और चीन के एक अक्टूबर को 70वीं वर्षगांठ मनाये जाने को देखते हुए हमने 250 अरब डॉलर मूल्य के आयातित सामान पर शुल्क 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को एक अक्टूबर के बजाए 15 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय किया है।

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाये जाने के प्रस्ताव को 15 दिन के लिये टाल दिया है। ट्रंप ने बुधवार की रात कहा कि उन्होंने 250 अरब डालर मूल्य के चीनी सामान पर एक अक्टूबर से आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 अक्टूबर किया जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, चीन के उप-प्रधानमंत्री लिऊ ही के आग्रह और चीन के एक अक्टूबर को 70वीं वर्षगांठ मनाये जाने को देखते हुए हमने 250 अरब डॉलर मूल्य के आयातित सामान पर शुल्क 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को एक अक्टूबर के बजाए 15 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय किया है। उन्होंने इसे चीन के प्रति सौहार्दपूर्ण रख करार दिया है।

बातचीत के लिये चीन के वरिष्ठ अधिकारी अक्टूबर की शुरूआत में यहां पहुंचेंगे। पिछले वर्ष से दोनों देश व्यापक व्यापार सौदे पर काम कर रहे हैं। इससे न केवल व्यापार संतुलन की समस्या दूर होगी बल्कि बौद्धिक संपदा की चोरी और चीन में अमेरिकी कंपनियों को दबाये जाने की समस्या का भी समाधान होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में चीन ने अमेरिका से आने वाली कई कैटेगरी की वस्तुओं से आयात कर हटाया था। इसके बाद अमेरिका से भी ऐसे ही कदम की उम्मीद की जा रही थी। डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा ने विशेषज्ञों के अनुमान पर मुहर लगाई है।  

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?