ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी गुरुद्वारों में शुरू हुई जांच, भड़के सिख

Published : Jan 28, 2025, 12:42 AM IST
Guru Nanak jayanti 2022

सार

अमेरिका में अवैध प्रवासियों की तलाश में गुरुद्वारों की जांच तेज, सिख संगठनों ने पवित्रता भंग होने का आरोप लगाया। नए इमिग्रेशन कानून के तहत गृह सुरक्षा विभाग की कार्रवाई पर विवाद।

US immigration Policy: अमेरिका में नए इमिग्रेशन कानून लागू होने के बाद अवैध प्रवासियों की खोज तेज हो गई है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारी लगातार ऐसे जगहों की जांच कर रहे हैं जहां अवैध प्रवासियों के होने का शक है। अवैध ढंग से रह रहे भारतीयों को ढूंढ़ने के लिए गुरुद्वारों की जांच तेज कर दी गई है। न्यूयार्क और न्यू जर्सी में स्थित गुरुद्वारों की जांच कर वहां के जिम्मेदारों को इसके लिए आगाह किया गया है। हालांकि, गुरुद्वारा की जांच की सिख संगठनों ने आलोचना की है। सिख संगठनों ने कहा कि वह अपने पूजास्थल की पवित्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

सिख संगठनों ने गुरुद्वारा में जांच किए जाने का किया विरोध

अवैध प्रवासियों की जांच के लिए गुरुद्वारा में जांच करने पहुंच रहे अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ सिख संगठनों ने आवाज उठायी है। अमेरिकी सिख संगठनों ने साफ तौर पर इसके खिलाफ चेताते हुए कहा कि वे लोग ऐसी कार्रवाइयों को अपने धार्मिक संस्थानों की पवित्रता से समझौता मानते हैं।

सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने नए प्रवासी कानून पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। जिसके लागू होने के बाद डीएचएस एजेंटों ने गुरुद्वारों की जांच शुरू कर दी। SALDEF की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि हम गृह सुरक्षा विभाग द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुरक्षा को समाप्त करने और फिर गुरुद्वारों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाने के फैसले से बहुत चिंतित हैं। इन स्थानों को निशाना बनाना हमारे विश्वास की पवित्रता को खतरे में डालता है और देश भर के अप्रवासी समुदायों को एक भयावह संदेश भेजता है।

हालांकि, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होम सिक्योरिटी के अधिकारियों का कहना है कि देश में बढ़ती आपराधिक वारदातों को रोकने हत्यारों और रेपिस्टों को पकड़ने के लिए हम कहीं भी कार्रवाई करने के लिए कानून से शक्ति हासिल किए हैं। ऐसे उन हर लोगों पर कार्रवाई होगी जो हमारे देश में अवैध ढंग से प्रवेश किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Kailash Mansarovar Yatra: फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कब

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी
अमेरिका सिर्फ एक 'भौंकने वाला कुत्ता', डोनाल्ड ट्रंप ने किसे कहा- साथ नहीं दिया तो मिटा देंगे...