इधर बाली में ऋषि सुनक से मिले नरेंद्र मोदी, उधर ब्रिटेन से आ गई भारतीयों के लिए Good News

जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात हुई है। इसके बाद सुनक ने हर साल तीन हजार भारतीय पेशेवरों को ब्रिटेन का वीजा देने को हरी झंडी दिखा दी है।
 

बाली। जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई है। इसके बाद ब्रिटेन से भारतीयों के लिए अच्छी खबर आई है। सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने को हरी झंडी दे दी है।

ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की वीजा योजना से लाभान्वित होने वाला पहला देश है। ब्रिटेन और भारत के बीच पिछले साल माइग्रेशन और मोबिलिटी पर साझेदारी हुई थी। भारतीय युवाओं को वीजा देने के फैसले से दोनों देशों की साझेदारी और बढ़ेगी। ऋषि सुनक के ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया कि यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई है। इसके तहत 18-30 साल के पेशेवर भारतीय नागरिकों को यूके आने और दो साल तक काम करने के लिए 3,000 स्थानों की पेशकश की गई है।

Latest Videos

 

 

 

ऋषि सुनक और नरेंद्र मोदी के बीच हुई पहली मुलाकात
यह घोषणा ऋषि सुनक और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के कुछ घंटे बाद की गई। पिछले महीने भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम ने पद संभाला था। नरेंद्र मोदी के साथ पीएम के रूप में उनकी यह पहली बैठक थी। ऋषि सुनक के ऑफिस की ओर से बताया गया है कि यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम से भारत के साथ ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे और दोनों अर्थव्यवस्थाओं को इसका लाभ होगा। ब्रिटेन के भारत के साथ गहरे संबंध हैं। यूके में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग एक चौथाई भारत से हैं। यूके में भारतीय निवेश से 95,000 लोगों को नौकरी मिली हुई है। 

यह भी पढ़ें- G20 Summit: बाली में समाप्त हुआ जी20 शिखर सम्मेलन, इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी अध्यक्षता

भारत और यूके के बीच हो रही व्यापार समझौते पर बात
गौरतलब है कि भारत और यूके के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। अगर दोनों देश सहमत हो जाते हैं तो यह भारत द्वारा किसी यूरोपीय देश के साथ किया गया अपनी तरह का पहला सौदा होगा। वर्तमान में भारत और यूके के बीच 24 बिलियन पाउंड का कारोबार होता है। व्यापार समझौते से इसमें बहुत अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं गीता गोपीनाथ, जिन्होंने जी-20 समिट में की PM मोदी से मुलाकात, सामने आई PHOTO
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'