
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री का कार्यकाल (Prime Minister Tenure) पूरा नहीं कर पाना तो कई बार हुआ है, मगर यह पहली बार हो रहा है, जब वहां किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल कर दिया गया। पाकिस्तान की संसद में शनिवार देर रात इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी। विपक्ष में 174 डाले गए और इस तरह इमरान सरकार सत्ता से बेदखल हो गई।
वहीं, राजनीति के साथ-साथ इस समय पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में भूचाल आया हुआ है। बताया जा रहा है कि खराब लोकतांत्रिक और राजनीतिक हालात की वजह से अर्थव्यस्था भी चौपट हो रही है। पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था को लेकर जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में पाकिस्तान का कर्ज और देनदारी पांच हजार 272 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोई प्रधानमंत्री पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल, देखें लिस्ट
अमरीकी डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया कमजोर हुआ
साथ ही, पाकिस्तान की सरकार का घरेलू कर्ज दो हजार 674 करोड़ पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गया है। वहीं आईएमएफ का भी पाकिस्तान पर कर्ज चढ़ा हुआ है और यह रकम एक हजार 188 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। पाकिस्तान की मौजूदा हालत के कारण यहां जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए सरकार के पास धन की कमी है। दूसरी ओर, अमरीकी डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपए का दाम कम हुआ है, जिससे देश कर्ज की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
श्रीलंका जैसे हालात होने में देर नहीं लगेगी
पाकिस्तान इस समय कर्ज नहीं ले रहा, मगर पाकिस्तानी रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है जिससे कर्ज फिर भी बढ़ता जा रहा है और यह पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 130 अरब तक पहुंच गया है। पाकिस्तान के उद्योग और व्यापार संघ ने खराब हो रहे आर्थिक हालात पर चिंता जताई है। उनका मानना है कि राजनीतिक हालात अब भी नहीं सुधरे तो वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान की हालत श्रीलंका जैसी हो जाएगी।
सरकार गई तो इमरान को इस भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण की लाइनें सुना रही पाकिस्तानी आवाम
कुर्सी खिसकी तो इमरान कर रहे थे भारत की तारीफ, 6 महीने पहले दिया था बेहूदा बयान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।