Video: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला एयर कनाडा का विमान, लगी आग, एयरपोर्ट बंद

Published : Dec 29, 2024, 01:16 PM IST
Air Canada flight

सार

हैलिफ़ैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा के विमान की लैंडिंग गियर में खराबी के कारण भयावह लैंडिंग हुई। विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।

वर्ल्ड डेस्क। एयर कनाडा का एक विमान शनिवार को हादसे का शिकार हो गया। विमान ने हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर भयावह लैंडिंग की। विमान में सवार लोगों की जान बाल बाल बची। विमान रनवे से फिसल गया था। उसके लैंडिंग गियर टूट गए थे। हादसे के दौरान उसमें आग भी लग गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

 

लैंडिंग गियर में आई थी खराबी

एयर कनाडा के विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी, जिसके चलते वह ठीक से खुल नहीं सका। लैंडिंग के वक्त विमान का पंख रनवे से टकरा गया और आग लग गई। आपातकालीन दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। इससे विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की जान बच गई।

विमान में सवार एक महिला यात्री ने मीडिया से कहा, "एक टायर लैंडिंग के समय ठीक से नहीं खुला था। इसके चलते विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया। हमने बहुत तेज आवाज सुनी। लगा जैसे हादसा हो गया है। विमान का पंख फुटपाथ पर फिसलने लगा। मुझे लगता है कि इंजन भी जमीन को छू गया था।"

हैलिफैक्स एयरपोर्ट बंद

हादसे के बाद एहतियात के तौर पर हैलिफैक्स एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह घटना दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर उतरते समय बोइंग 737 में आग लगने के कुछ ही घंटों बाद हुई। दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हुई है। विमान में 181 लोग सवार थे। दो लोग बेहद गंभीर हालत में जीवित मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है। जेजू एयर का विमान लैंडिग के समय रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया। बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी टकराया था। इसके चलते उसके लैंडिंग गियर में खराबी आई थी। पायलट ने बेली लैंडिंग किया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
US कांग्रेस में मोदी-पुतिन कार सेल्फी ने क्यों मचाया तहलका? भारत-US रिश्तों पर सांसद ने दी चेतावनी