पेरिस से टोरंटो की फ्लाइट में एयरफ्रांस पैसेंजर को मिला खून से लथपथ कारपेट, जानें फिर क्या हुआ

एक यात्री को पेरिस से टोरंटो की फ्लाइट में खून से लथपथ कारपेट मिला। यात्री ने ट्वीट कर इस फ्लाइट में बिताए सबसे खराब एक्सपीरियंस को शेयर किया. उसने ट्वीट कर बताया कि उसके लगेज में खून लग गया था जिसे उसने खुद साफ किया।  

पेरिस (फ्रांस)। पेरिस से टोरंटो जा रही फ्लाइट एयर फ्रांस में एक पैसेंजर को खून से सना कालीन मिला। पैसेंजर हबीब बत्ताह ने ट्विटर पर इस शॉकिंग घटना को अपने फ्रेंड्स और फॉलोवर्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया खून से सने कालीन को देख किस कदर घबरा गए थे। उनके लगेज में खून के धब्बे लग गए थे जिन्हें उन्हें साफ करना पड़ा।

प्लाइट के फर्श पर थे खून के दाग
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पेरिस से टोरंटो के लिए ट्रान्साटलांटिक फ्लाइट में एक घंटे तक उन्हें कुछ गंध आती रही। पहले उसने फ्लाइट के फर्श पर कुछ दाग देखा जिससे कुछ स्मेल आ रही थी। उन्होंने एयरलाइन कर्मचारी से मदद मांगी तो उसने टीश्यू और वाइप्स दिए। उन्होंने वाइप्स से उन दाग को पोंछना शुरू किया तो पता चला कि वह रीयल में खून ही था। खून के दाग मिलना काफी शॉकिंग और परेशान करने वाला था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Dubai-Mumbai IndiGo flight में नशे में धुत्त होकर साथी यात्रियों से लड़ने लगे दो यात्री, फ्लाइट क्रू को भी किया परेशान

लगेज में भी लगा ब्लड
उन्होंने यह भी ट्वीट कर बताया कि उनकी सीट के नीचे रखे हैंडबैग और सामान में भी खून लग गया था। वाइप्स से करीब आधे घंटे तक उन खून के धब्बों को साफ किया। एयर फ्रांस स्टाफ ने उन्हें ग्लव्स और वाइप्स दिए थे। फिर जानकारी पर पता चला कि उनकी उड़ान से पहले एक यात्री को ब्लीडिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें. Dubai-Jaipur Flight : फ्लाइट में बैठकर किया ऐसा ट्वीट कि पुलिस ने विमान से उतारकर किया अरेस्ट, लगा दी इतनी धाराएं

लोगों सतर्क करने के लिए किया ट्वीट
यात्री ने इस इंसीडेंट को काफी खराब एक्सपीरियंस बताया। उन्होंने फ्लाइट में आसपास की परिस्थितियों के बारे में बताया कि जिसमें कार्पेट पर काफी मात्रा में खून के दाग थे। उन्होंने उस व्यक्ति को ब्लीडिंग से होने वाले कष्ट के बारे में भी महसूस किया। इसके साथ ही उन्होंने खुद और प्लेन में सवार अन्य पैसेंजर के लिए भी चिंता व्यक्त की। अन्य यात्रियों को इससे होने वाले इनफेक्शन से सतर्क करने के लिए उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna