लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि हजारों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। AQI 1900 के पार, NASA ने भी डरावनी तस्वीरें जारी की हैं।
लाहौर/नई दिल्ली। कराची के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। लाहौर की हवा इस कदर जहरीली हो चुकी है कि वहां 15000 लोगों को सांस की तकलीफ के चलते अस्पतालों में एडमिट करना पड़ा है। इतना ही नहीं, शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 1900 के ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को दमा, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों के संक्रमण जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लाहौर के अलावा मुल्तान में भी AQI 750 के पार पहुंच चुका है।
नासा के मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्टर रेडियोमीटर ने नॉर्थ पाकिस्तान, खासकर लाहौर और उसके आसपास के आसमान में फैली धुंध की तस्वीरें शेयर की हैं। नासा का कहना है कि ठंड की शुरुआत यानी नवंबर से ही लाहौर के आसमान में धुंध की मोटी चादर नजर आ रही है, जिसके चलते एयर क्वालिटी काफी नीचे आ चुकी है। लाहौर में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि स्कूलों को बंद करने के साथ ही दमा और सांस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
बता दें कि लाहौर की जहरीली हवा से सबसे ज्यादा खतरा फेफड़ों और हार्ट के मरीजों को है। अस्पतालों में ड्राय कफ, सांस में तकलीफ, निमोनिया, फेफड़ों में इन्फेक्शन, अस्थमा और हार्ट के पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं। लाहौर के मेयो अस्पताल में 4000 मरीज, जिन्ना हॉस्पिटल में 3500 मरीज और चिल्ड्रन अस्पताल में 2000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दमा और हार्ट के पेशेंट शहर की खुली हवा में जाने से बचें।
बता दें कि लाहौर और उसके आसपास के इलाकों में AQI लेवल 1900 के पार पहुंच चुका है, जो अपने आप में खतरे की घंटी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ज्यादा होने पर उसे खतरनाक माना जाता है। लाहौर में प्रदूषण की एक वजह गाड़ियों से निकलने वाला जहरीला धुआं, कंस्ट्रक्शन साइट्स से उड़ने वाली डस्ट और इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन को माना जा रहा है। इसके अलावा कुछ इलाकों में पराली जलाने के चलते भी धुंध जम गई है।
लाहौर में शादियों पर 3 महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। वहीं, धुंध और प्रदूषण से निपटने के लिए पाकिस्तान अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में भयंकर वायु प्रदूषण के चलते पिछले एक महीने में 18 लाख लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में 11 लाख बच्चे गंभीर खतरे में हैं।
ये भी देखें:
भयंकर वायु प्रदूषण से पड़ोसी देश में 18 लाख लोग बीमार, 5 दिन के लिए स्कूल बंद