लाहौर में जहरीली हुई हवा, AQI पहुंचा 1900, अस्पताल में भर्ती करने पड़े 15000 लोग

Published : Nov 15, 2024, 10:42 AM IST
Lahore air pollution

सार

लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि हजारों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। AQI 1900 के पार, NASA ने भी डरावनी तस्वीरें जारी की हैं।

लाहौर/नई दिल्ली। कराची के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। लाहौर की हवा इस कदर जहरीली हो चुकी है कि वहां 15000 लोगों को सांस की तकलीफ के चलते अस्पतालों में एडमिट करना पड़ा है। इतना ही नहीं, शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 1900 के ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को दमा, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों के संक्रमण जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लाहौर के अलावा मुल्तान में भी AQI 750 के पार पहुंच चुका है।

NASA ने शेयर की लाहौर की डरावनी तस्वीर

नासा के मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्टर रेडियोमीटर ने नॉर्थ पाकिस्तान, खासकर लाहौर और उसके आसपास के आसमान में फैली धुंध की तस्वीरें शेयर की हैं। नासा का कहना है कि ठंड की शुरुआत यानी नवंबर से ही लाहौर के आसमान में धुंध की मोटी चादर नजर आ रही है, जिसके चलते एयर क्वालिटी काफी नीचे आ चुकी है। लाहौर में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि स्कूलों को बंद करने के साथ ही दमा और सांस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

फेफड़ों और हार्ट पेशेंट को सबसे ज्यादा खतरा

बता दें कि लाहौर की जहरीली हवा से सबसे ज्यादा खतरा फेफड़ों और हार्ट के मरीजों को है। अस्पतालों में ड्राय कफ, सांस में तकलीफ, निमोनिया, फेफड़ों में इन्फेक्शन, अस्थमा और हार्ट के पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं। लाहौर के मेयो अस्पताल में 4000 मरीज, जिन्ना हॉस्पिटल में 3500 मरीज और चिल्ड्रन अस्पताल में 2000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दमा और हार्ट के पेशेंट शहर की खुली हवा में जाने से बचें।

लाहौर का AQI लेवल 1900 से ज्यादा

बता दें कि लाहौर और उसके आसपास के इलाकों में AQI लेवल 1900 के पार पहुंच चुका है, जो अपने आप में खतरे की घंटी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ज्यादा होने पर उसे खतरनाक माना जाता है। लाहौर में प्रदूषण की एक वजह गाड़ियों से निकलने वाला जहरीला धुआं, कंस्ट्रक्शन साइट्स से उड़ने वाली डस्ट और इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन को माना जा रहा है। इसके अलावा कुछ इलाकों में पराली जलाने के चलते भी धुंध जम गई है।

3 महीने के लिए शादियों पर लगा बैन

लाहौर में शादियों पर 3 महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। वहीं, धुंध और प्रदूषण से निपटने के लिए पाकिस्तान अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में भयंकर वायु प्रदूषण के चलते पिछले एक महीने में 18 लाख लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में 11 लाख बच्चे गंभीर खतरे में हैं।

ये भी देखें: 

भयंकर वायु प्रदूषण से पड़ोसी देश में 18 लाख लोग बीमार, 5 दिन के लिए स्कूल बंद

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ