ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेल में यौन शोषण हुआ है। पीटीआई के 10 हजार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (Pakistan Tehreek-i-Insaf) के प्रमुख इमरान खान परेशानी में हैं। नेता उनकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। बड़ी संख्या में महिला नेताओं ने इमरान की पार्टी को छोड़ दिया है। इस बीच आरोप लगे हैं कि जेल में इमरान खान की पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ यौन शोषण (sex abuse) हुआ है। इस आरोप से पाकिस्तान में बवाल मच गया है। कहा जा रहा है कि महिला नेताओं के पीटीआई छोड़ने की वजह जेल में हो रही प्रताड़ना है।
इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में हिंसा की थी। सेना के ठिकानों पर हमले किए गए। लाहौर में तो कोर कमांडर के घर को पहले लूटा गया फिर जला दिया गया। इसके बाद से सेना और सरकार द्वारा इमरान खान की पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके डर से नेता पीटीआई छोड़ रहे हैं।
पीटीआई के 10 हजार कार्यकर्ताओं को किया गया था गिरफ्तार
9 मई के बाद बड़ी संख्या में इमरान समर्थकों को पुलिस ने पकड़ा था। इनमें बहुत सी महिलाएं भी थीं। अब ऐसी कहानियां सामने आ रहीं हैं कि पुलिस हिरासत में महिलाओं का यौन शोषण किया गया। उन्हें भयानक तरीके से प्रताड़ित किया गया। इसके चलते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार मानवाधिकार समूहों के निशाने पर आ गई है। पीटीआई ने दावा किया है कि उसके 10 हजार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसमें महिलाओं की बड़ी संख्या थी। हिरासत में लिए गए लोगों को सी-क्लास कैदी के रूप में जेल में रखा गया।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह बोले- फैलाया जा रहा झूठ
इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई झूठे आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने ऐसी बातचीत को इंटरसेप्ट किया था, जिससे संकेत मिलता है कि पीटीआई 'बलात्कार' की योजना बना रही है ताकि सुरक्षा बलों पर दोष मढ़ा जा सके। हालांकि राणा सनाउल्लाह ने अपने बयान की पुष्टि के लिए सबूत नहीं दिया।