PM ने USA को क्रेजी किया: सेल्फी-ऑटोग्राफ के लिए उत्साहित दिखे लोग, मोदी-मोदी नारों के बीच 75 बार बजीं तालियां, कुछ PHOTOS

अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मैजिक' देखने को मिला। अपने पहले आफिसिशयल टूर के तहत अमेरिका पहुंचे मोदी से मिलने लोग क्रेजी दिखे। सिर्फ वहां बसे भारतीयों ने ही नहीं, बल्कि अमेरिकियों ने भी मोदी से ऑटोग्राफ लिए और सेल्फी खिंचवाई। 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 23, 2023 2:00 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 07:47 AM IST
16

वाशिंगटन डीसी. अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मैजिक' देखने को मिला। अपने पहले आफिशियल टूर के तहत अमेरिका पहुंचे मोदी से मिलने लोग क्रेजी दिखे। सिर्फ वहां बसे भारतीयों ने ही नहीं, बल्कि अमेरिकियों ने भी मोदी से ऑटोग्राफ लिए और सेल्फी खिंचवाई। वहीं, यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने जब पीएम मोदी पहुंचे, तो कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 15 बार सांसद खड़े हुए और 75 बार तालियां बजाईं। यहां भी मोदी-मोदी गूंजता रहा। इससे पहले PM मोदी के अमेरिका दौरे के तीसरे दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर होस्ट किया था। इसमें बाइडेन ने रबिंद्रनाथ टैगोर की कविता 'वेयर द माइंड से विदआउट फियर' के कुछ अंश सुनाए। बाइडेन ने कहा कि ये भारत-अमेरिका के संबंधों का नया दौर है। बाइडेन ने खुशी जताई कि उन्होंने PM मोदी के साथ शानदार समय बिताया। 

26

पीएम मोदी बिना किसी संकोच के लोगों से मिले। उनसे बातचीत की।

36

यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने जब पीएम मोदी पहुंचे, तो कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए बेहतर भविष्य और भविष्य के लिए बेहतर दुनिया के लिए दोनों देशों के बीच साझेदारी अच्छी है।

46

यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को जब पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे, तब 75 ऐसे मौके आए, जब अमेरिकी सांसदों ने तालियां बजाईं। मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि ये युद्ध का युग नहीं है, बल्कि संवाद और कूटनीति का युग है। हम रक्तपात और मानवीय पीड़ा को रोकने जो कुछ कर सकते हैं, करना चाहिए।

56

यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में मोदी के संबोधन के दौरान भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़े।

यह भी पढ़ें-हम लोकतांत्रिक हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं का विस्तार करना हमारे डीएनए में है: पीएम मोदी

66

यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में मोदी ने करीब एक घंटे संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका और भारत दोनों के सबसे पुराने लोकतंत्र का जिक्र करते हुए साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें-PM Modi US Tour: व्हाइट हाउस में गूंजे 'मोदी-मोदी' के नारे, जानें बाइडेन-मोदी के भाषण की 7 बड़ी बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos