
नई दिल्ली। Amazon ने 2030 तक भारत में $35 बिलियन से ज्यादा निवेश करने की बड़ी योजना बनाई है। इस निवेश के जरिए कंपनी न सिर्फ अपने बिज़नेस को बढ़ाएगी, बल्कि देश के आत्मनिर्भर भारत विज़न, छोटे बिज़नेस डिजिटाइजेशन और रोजगार सृजन को भी गति देगी।ा रत में अब तक Amazon ने लगभग $40 बिलियन का निवेश किया है। इसके जरिए 12 मिलियन से अधिक छोटे बिज़नेस डिजिटल हुए हैं, $20 बिलियन का एक्सपोर्ट किया गया है, और 2024 में लगभग 2.8 मिलियन नई नौकरियां दी गई हैं। यह निवेश टेक्नोलॉजी, ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स और कर्मचारियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में हुआ है। लेकिन सवाल यह है कि 2030 तक Amazon का अगला बड़ा कदम क्यों महत्वपूर्ण है?
Amazon के AI प्रोजेक्ट्स में Lens AI, Rufus चैट शॉपिंग, Seller Assistant जैसे टूल शामिल हैं, जो सेलर्स और ग्राहकों के लिए अनुभव को आसान और डिजिटल बनाते हैं।
2030 तक Amazon का लक्ष्य है 1 मिलियन नई नौकरियां पैदा करना। यह सिर्फ Amazon के डायरेक्ट वर्कफोर्स तक सीमित नहीं होगी, बल्कि पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसपोर्टेशन जैसी पैरेलल इंडस्ट्रीज़ में भी रोजगार बढ़ाएगी। इन नौकरियों में कॉम्पिटिटिव सैलरी, हेल्थ बेनिफिट्स और कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग शामिल है। यह निवेश लाखों भारतीयों को तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त करेगा।
Amazon ने 2024 तक $20 बिलियन ईकॉमर्स एक्सपोर्ट किया है। अब 2030 तक इसका लक्ष्य इसे चार गुना बढ़ाकर $80 बिलियन तक ले जाना है। छोटे बिज़नेस और एंटरप्रेन्योर Amazon की डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ग्लोबल मार्केट में बढ़ रहे हैं। यह भारत के Made-in-India प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में पहचान दिलाएगा।
कीस्टोन रिपोर्ट के मुताबिक Amazon भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक और ईकॉमर्स एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा इनेबलर है। कंपनी की इस नई योजना से AI, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, छोटे बिज़नेस ग्रोथ और रोजगार जैसे सभी क्षेत्र मजबूत होंगे। यह निवेश न केवल Amazon के बिज़नेस को बढ़ाएगा, बल्कि भारत की डिजिटल और आर्थिक दिशा को भी बदलने में अहम भूमिका निभाएगा।
खबर अपडेट हो रही है….
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।