
11 Years Old Girl Commit Suicide: अमेरिका के टेक्सास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा जोसलीन रोजो कारांजा ने 8 फरवरी को आत्महत्या कर ली। उसकी मां मर्बेला कारांजा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के अन्य छात्र उसे लगातार परेशान कर रहे थे और डराया-धमकाया जा रहा था।
मां के अनुसार छात्रा को स्कूल में काफी बुली किया जाता था। उसे बच्चे ये कहा करते थे कि उसका परिवार अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है। बुली करने वाले छात्र उसे यह कहकर डराते थे कि उसके माता-पिता को जंजीरों में बांधकर देश से बाहर भेज दिया जाएगा और वह अकेली रह जाएगी।
इस घटना के बाद गेंसविले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जोसलीन की मां ने दुख जताते हुए कहा, “मेरी बेटी को देखकर कभी यह लगा कि वह इतनी परेशान थी। मुझे नहीं पता था कि उसे स्कूल में बुली किया जा रहा था।” टेक्सास में 11 साल की बच्ची की आत्महत्या के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग दावा कर रहे हैं कि ट्रंप की कठोर इमिग्रेशन नीतियां इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार अमेरिका में FBI के डायरेक्टर बने काश पटेल, सीनेट से मिली मंजूरी
दरअसल, दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई सख्त फैसले लिए जिसका असर दुनियाभर में महसूस किया गया। इनमें सबसे चर्चित फैसला अमेरिका के इमिग्रेशन कानून को कड़ा करना रहा। उनकी सरकार ने लगातार अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की नीति अपनाई, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए।
इतना ही नहीं, कई देशों के प्रवासियों को जंजीरों में बांधकर जबरन उनके देश भेजे जाने की घटनाएं भी सामने आई जिसके चलते ट्रंप सरकार की कड़ी आलोचना हुई। अब 11 साल की बच्ची की मां के आरोपों के बाद यह मुद्दा और गर्मा गया है, क्योंकि कहा जा रहा है कि स्कूल में उसे ट्रंप की नीतियों का हवाला देकर डराया गया, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।