अमेरिका में पिछले साल एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिस अफसर डेरेक चॉविन को कोर्ट ने 22 साल की सजा सुनाई है। हालांकि पीड़ित परिवार के वकील ने 30 साल की सजा की मांग की थी।
मिनोपोलिस, अमेरिका. 25 मई, 2020 को मिनोपोलिस में 40 वर्षीय अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिस अफसर डेरेक चॉविन को कोर्ट ने 22.5 साल की सजा सुनाई है। चूंकि चॉविन का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है, इसलिए उसे अधिकतम 12.5 साल ही जेल में गुजारने पड़ सकते थे, लेकिन कोर्ट ने घटना को क्रूर मानते हुए 10 साल अधिक की सजा सुनाई। मिनेसोटा राज्य की एक कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। हालांकि पीड़ित परिवार के वकील ने चॉविन के लिए 30 साल की सजा की मांग की थी।
कोर्ट ने इसलिए अधिक सजा सुनाई
पीड़ित परिवार के वकील की ओर से पेश की गईं दलीलों के सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि चॉविन ने अपनी प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग किया। उसने जॉर्ज के साथ क्रूरता का बर्ताव किया। चॉविन की इस हरकत के समय तीन अन्य अधिकारी मौजूद थे। यही नहीं, घटना के समय चॉविन के बच्चे भी वहां थे। इसलिए उन्हें लंबी सजा सुनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि मिनेसोटा राज्य में किसी पुलिस अधिकारी को इतनी लंबी सजा हुई है। पुलिस अफसर डेरेक चॉविन पर आरोप है कि उसने अपनी पुलिस की ताकत दिखाने फ्लॉयड की गर्दन 9 मिनट 29 सेकंड तक अपने घुटने से दबाए रखी। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
अप्रैल में कोर्ट ने चॉविन को दोषी करार दिया था
पहले माना जा रहा था कि इस केस में अफसर को 40 साल तक की सजा हो सकती है। बता दें कि अमेरिका के इतिहास में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का मामला बेहद चौंकाने वाला रहा था। उसे एक धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पकड़ा था। लेकिन एक पुलिस अफसर ने पकड़ने के दौरान उसकी गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अमेरिका में हिंसा भड़क उठी थी।
वीडियो वायरल होने पर अमेरिका सुलग उठा था
घटना 25 मई, 2020 को मिनेपोलिस में हुई थी। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में जॉर्ज को पकड़ा था। इस बीच जॉर्ज और पुलिस अफसर के बीच झूमाझटकी हुई, तो पुलिस अफसर डेरेक चॉविन ने जॉर्ज को सड़क पर ही पटक दिया। फिर अपने घुटने से उसकी गर्दन को दबाए रखा। चूंकि जॉर्ज को हथकड़ी लगी हुई थीं, इसलिए वो सिर्फ गर्दन छुड़ाने छटपटाता रहा। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर अमेरिका में हिंसा भड़क उठी थी। इस मामले को रंगभेद का नाम दे दिया गया था। वीडिया में जॉर्ज कहते सुना गया कि 'आपका घुटना मेरे गर्दन पर है। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं।’ कुछ देर बाद अफसर उससे कहते दिखा कि उठो और कार में बैठो। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के वक्त वहां काफी भीड़ थी।
10 घंटे चली थी सुनवाई
अप्रैल में इस मामले की कोर्ट में 10 घंटे सुनवाई चली थी। 6 श्वेत, 6 अश्वेत और एक मल्टीरेशियल(अन्य जातीय) जज की ज्यूरी ने अपना फैसला सुनाया। सजा सुनाते ही चॉविन की जमानत रद्द कर दी गई थी। उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया गया था। फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनाइस ने फैसले पर कहा कि अब वो दुबारा सांस ले पा रहा है। दो महीने बाद सजा का ऐलान किया गया।