अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकारा, हाफिज सईद को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Sep 28, 2019, 08:09 AM ISTUpdated : Sep 28, 2019, 11:48 AM IST
अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकारा, हाफिज सईद को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लगातार कदम उठाने की नसीहत दी है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जमात-उद दावा के प्रमुख मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुद के बैंक खाते से खर्चे के लिए रकम निकालने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अमेरिका ने ये बयान जारी कर पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद की तरफ ध्यान देने की बात कही है।  

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लगातार कदम उठाने की नसीहत दी है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जमात-उद दावा के प्रमुख मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुद के बैंक खाते से खर्चे के लिए रकम निकालने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अमेरिका ने ये बयान जारी कर पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद की तरफ ध्यान देने की बात कही है। अमेरिका ने कहा कि हाफिज सईद को बैंक खाते का इस्तेमाल सिर्फ मूलभूत खर्चे के लिए ही करने की छूट दी गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत हम सभी सदस्य देशों को अपने दायित्वों को पूरी तरह से मानना और उन्हें लागू करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं। 

हाफिज के बैंक खातों पर प्रतिबंध लगा था
हाफिज सईद को यूएनएससी ने उसके बैंक खाते के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इससे पहले हाफिज सईद के बैंक खातों पर प्रतिबंध लगा कर उसे संचालन करने की अनुमति नहीं थी। जिसको लेकर पाकिस्तान ने एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद बैंक खाते तक हाफिज की पहुंच सुनिश्चित हो गई है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?