रूस को मात देने के लिए अमेरिकी चाल, एफबीआई व सीआईए में जबरिया कर रहा रूसियों की भर्ती, क्रेमलिन ने दी चेतावनी

Published : May 16, 2022, 06:06 PM IST
रूस को मात देने के लिए अमेरिकी चाल, एफबीआई व सीआईए में जबरिया कर रहा रूसियों की भर्ती, क्रेमलिन ने दी चेतावनी

सार

यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस और अमेरिका के बीच तल्खियां बढ़ी है। अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है। अमेरिका के साथ पश्चिमी देश भी एकजुट खड़े हैं। उधर, अमेरिका ने अब रूस को मात देने के लिए वाशिंगटन में रूसी दूतावास के कर्मचारियों को एफबीआई व सीआईए में भर्ती करना शुरू कर दिया है। रूस ने अमेरिका को इसके लिए चेतावनी भी दी है। 

लंदन। रूस (Russia) को हराने के लिए अब अमेरिका, रूसियों का सहारा ले रहा है। रूसी दूतावास में काम करने वालों रूसी लोगों को अमेरिका एफबीआई (FBI) और सीआईए (CIA) ज्वाइन करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका इसके लिए साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल कर रहा है। अमेरिकी एजेंसीज सीआईए व एफबीआई में रूसियों को शामिल करने की रिपोर्ट आने के बाद रूस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। रूस ने साफ किया कि अमेरिका का यह कदम अस्वीकार्य है। वह ऐसी हरकतों से बाज आए। 

क्या कहा रूस ने?

क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी एफबीआई और सीआईए द्वारा वाशिंगटन में दूतावास के कर्मचारियों की भर्ती के प्रयासों की रिपोर्ट अस्वीकार्य है। वाशिंगटन में रूस के राजदूत, अनातोली एंटोनोव (Anatoly Antonov) ने राज्य मीडिया को बताया कि दूतावास के कर्मचारियों को शारीरिक हिंसा की धमकी दी जा रही है। दूतावास के आसपास के क्षेत्र में संघीय जांच ब्यूरो या केंद्रीय खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के लिए कर्मचारियों को अक्सर परेशान किया जाता है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peshkov) ने कहा कि अमेरिका की प्रमुख खुफिया व जांच एजेंसियों के हमारे लोगों व हमारे कर्मचारियों के प्रति बदले व्यवहार के संबंध में हमने अमेरिकी टॉप ऑफिशियल्स को बता दिया है। हम अपने नागरिकों व हमारे मिशन से जुड़े कर्मचारियों को लेकर चिंतित हैं, अपनी चिंताओं को अमेरिका से साझा कर दिया है। सीआईए और एफबीआई का दबाव व व्यवहार हमें अस्वीकार्य है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ