
Illegal immigrants in USA: अमेरिका में ट्रंप शासन के आने के पहले ही बड़े लेवल पर वीजा विवाद छिड़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप भी अवैध प्रवासन को मुद्दा बनाकर चुनावों में अमेरिकी वोटर्स को खूब लुभाया था। हालांकि, उनकी सरकार में शामिल कई मंत्री वीजा में ढील देने की बात कहकर मामले को गरमा दिया है। वैसे साल 2024 बीतने को है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में अगले साल पदभार संभालेंगे। इसके पहले ही अमेरिका ने बड़े लेवल पर अवैध प्रवास करने वाले लोगों को बाहर निकालने की तैयारी कर चुका है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एंफोर्समेंट ने लाखों लोगों की सूची तैयारी की है जो अवैध रूप से वहां रह रहे हैं।
यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की मानें तो अमेरिका में लगभग 15 लाख लोग चिंहित किए जा चुके हैं जो अवैध ढंग से रह रहे हैं। इनकी लिस्ट तैयार की जा चुकी है और देश से बाहर निकालने का बड़ा अभियान चलाया जाना है। आईसीई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में रह रहे इन अवैध 15 लाख लोगों को बिना हिरासत में लिए देश से बाहर निकाला जाएगा।
अमेरिका की आईसीई की लिस्ट में अवैध ढंग से रह रहे 15 लाख लोगों में करीब 18 हजार भारतीय भी हैं। इनके पास भी रहने के लिए कोई वैध कागजात नहीं है। आईसीई रिपोर्ट के अनुसार, 17940 भारतीयों की लिस्ट बनायी जा चुकी है। एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में 7 लाख 25 हजार के आसपास अवैध प्रवासी भारतीय हैं।
एक रिसर्च के अनुसार, अमेरिका में अवैध ढंग से सबसे अधिक मैक्सिको के लोग रह रहे हैं। इसके बाद दूसरा नंबर अल सल्वाडोर के नागरिकों का है। तीसरे नंबर पर भारतीय हैं जो अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे हैं।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले तीन सालों में 90 हजार से अधिक भारतीयों को बॉर्डर एरिया पर अवैध ढंग से पार करते हुए पकड़ा है। आए दिन अमेरिकी बॉर्डर्स पर भारतीय अवैध ढंग से एंट्री के प्रयास में पकड़े जाते हैं। हालांकि, काफी संख्या में इन अवैध प्रवासियों को अमेरिका चार्टर्ड विमानों से वापस भी भेज चुका है।
यह भी पढ़ें:
प्रोफेसर बनने का सपना था, PhD छोड़ अब एडल्ट कंटेंट बना रही, करोड़ों की कमाई
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।