
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के पीएसए एयरलाइंस का एक यात्री विमान गुरुवार को रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (Reagan Airport) के पास एक आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया। इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। विमान में 64 लोग सवार थे।
वाशिंगटन के पास स्थित इस एयरपोर्ट से सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट की सीमा पर स्थित पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। चार लोगों को पानी से निकाला गया है।
विमान कंसास के विचिटा से उड़ा था। हादसे का शिकार हुए विमान में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि हादसे में उसका एक हेलीकॉप्टर शामिल था। उसमें तीन सैनिक सवार थे।
अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने X पर लिखा, "हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए हैं। हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है।"
एयरलाइंस ने कहा, "हमें जानकारी है कि विचिटा, कंसास (ICT) से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) तक जाने वाली फ्लाइट 5342 हादसे का शिकार हुई है। जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी हम उपलब्ध कराएंगे।"
गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि खोज और बचाव अभियान चल रहा है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने अपने सभी उपलब्ध संसाधन तैनात किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।