
Trump accused Obama and Biden: वाशिंगटन में बुधवार को पैसेंजर जेट और आर्मी हेलीकॉप्टर टक्कर में दर्जनों लोगों की मौत पर प्रेसिडेंट ट्रंप ने दु:ख जताया है। ट्रंप ने इस हादसा के लिए बिडेन और ओबामा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं सुरक्षा को प्राथमिकता देता हूं लेकिन डेमोक्रेट्स ने नीतियों को प्राथमिकता दी जिसकी वजह से हादसा हुआ। ट्रंप के बयान के बाद देश में एक बार फिर डाइवर्सिटी बनाम सिक्योरिटी की बहस तेज हो गई है।
अमेरिकी एयरलाइंस का एक पैसेंजर जेट और अमेरिकन आर्मी का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर बुधवार की रात में भयानक तरीके से आसमान में टकरा गया। इस हादसा में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई है। अमेरिकी अधिकारियों ने 28 शवों को पोतोमैक नदी से बरामद किया है।
इस भीषण हादसा के बाद प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ओबामा और बिडेन द्वारा लागू की गई डाइवर्सिटी पॉलिसी ने वायु सुरक्षा मानकों को कमजोर कर दिया है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में लागू डाइवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन (DEI) नीतियों ने सुरक्षा से ज्यादा नीति को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा: मैं सुरक्षा को प्राथमिकता देता हूं लेकिन ओबामा, बिडेन और डेमोक्रेट्स ने नीति को प्राथमिकता दी।
FAA की नियुक्तियों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। ट्रंप ने खासतौर पर पूर्व परिवहन मंत्री पीट बटिजज को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने मनोवैज्ञानिक समस्याओं और विकलांगता से जूझ रहे अयोग्य लोगों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर भर्ती किया। ट्रंप ने FAA पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मैं नहीं मानता कि ये लोग योग्य हैं। FAA को डाइवर्सिटी हायरिंग की वजह से बर्बाद कर दिया गया।
ओबामा प्रशासन के दौरान FAA की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए थे। एक बायोग्राफिकल टेस्ट लागू किया गया जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की नियुक्ति में विविधता लाई जा सके। हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर विवाद रहा है। आलोचकों का कहना है कि यह परीक्षा काबिलियत की जगह विविधता को बढ़ावा देती है जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलिंग जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा से समझौता होता है।
ट्रंप ने इस दुर्घटना के बाद FAA के शीर्ष पद में बदलाव का ऐलान किया है। उन्होंने क्रिस रोचेलो (Chris Rocheleau) को FAA का कार्यवाहक प्रशासक नियुक्त किया है। आने वाले दिनों में FAA की भर्ती प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों की जांच तेज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
स्वीडन: सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, 2023 में जलाया था कुरान जलाकर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।