आर्मी हेलिकॉप्टर-जेट टक्कर से पहले की वो आखिरी बातचीत

Published : Jan 30, 2025, 07:33 PM IST
nancy tiwari

सार

अमेरिका में आर्मी हेलिकॉप्टर और पैसेंजर जेट की टक्कर में 28 लोगों की मौत। हादसे से पहले ATC की चेतावनी के बावजूद टक्कर, पोतोमैक नदी से मिले शव।

US Army Helicopter and Passenger Jet collision: अमेरिका में देर रात आसमान में आर्मी हेलीकॉप्टर और पैसेंजर जेट के सीधे टकराने से हुए भयानक हादसा में कोई भी जीवित नहीं बचा। आसमान में हुए इस भीषण हासदा में सभी 28 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार की रात में अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर और एक पैसेंजर जेट टकरा गए थे। अधिकारियों ने हादसा में मारे गए सभी 28 लोगों के शवों को पोतोमैक नदी से बरामद किया है।

आखिरी क्षणों की रिकॉर्डिंग: टकराव से पहले चेतावनी

हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर को सतर्क किया था कि वह एक पैसेंजर जेट के रास्ते में है। नियंत्रण कक्ष में दर्ज ऑडियो में टक्कर के बाद कर्मचारियों की चीखें और स्तब्धता के क्षण भी सुने गए।

ATC ने ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर (कोड- Pat 2-5) से पूछा, "क्या तुम्हें CRJ (Bombardier विमान) दिख रहा है?" इसके बाद एक और निर्देश आया, "Pat 2-5, CRJ के पीछे से निकलो।"

लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद भीषण तरीके से आसमान में दोनों टकरा गए। एयरट्रैफिक कंट्रोल रूम में इस भयानक हादसा की घबराहट भरी आवाजें साफ सुनाई दीं। एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने हतप्रभ होकर कहा: मैंने सिर्फ एक आग का गोला देखा और फिर सब कुछ खत्म हो गया। मैंने उसके बाद कुछ नहीं देखा लेकिन वह एक CRJ और हेलीकॉप्टर की टक्कर थी।

बजट सत्र 2025: संसद में 16 बिल भी होंगे पेश, इन दो बिलों पर हंगामा की आशंका

बेटे का असली पिता कौन? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया 20 साल पुराने केस पर फैसला

टक्कर के बाद आग का गोला और नदी में गिरा मलबा

यह टक्कर रेगन नेशनल एयरपोर्ट के पास उस वक्त हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की सहायक कंपनी द्वारा संचालित बॉम्बार्डियर CRJ विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर विमान से टकराया और कुछ ही पलों में एक भयंकर विस्फोट हुआ। आग का गोला आसमान में उठा और दोनों विमान बर्फीली पोतोमैक नदी में गिर गए।

कौन था जिम्मेदार? विमान को था ‘राइट ऑफ वे’

एविएशन विशेषज्ञ और पायलट काइल बेली ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर विमान को लैंडिंग की अनुमति मिल गई थी तो उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी। यह स्पष्ट नहीं है कि हेलीकॉप्टर क्यों उसके रास्ते में आया। हालांकि, अमेरिकी विमानन प्राधिकरण (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस टक्कर की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

चाइनीज AI DeepSeek की भारत क्यों कर रहा तारीफ, अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?