मास्टरकार्ड और वीज़ा इंक के बाद अमेरिकन एक्सप्रेस ने भी रूस में काम बंद किया, नेटफ्लिक्स ने भी किया सर्विस बैन

अमेरिकन एक्सप्रेस अमेरिकी समकक्षों वीज़ा इंक (वीएन) और मास्टरकार्ड इंक के साथ आ गया है। इन कंपनियों ने पिछले दिन अपने रूसी आपरेशन को निलंबित करने की घोषणा की थी, साथ ही साथ भुगतान कंपनी पेपाल होल्डिंग्स इंक (पीवाईपीएल.ओ) ने भी अपना काम बंद कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 1:45 AM IST

वाशिंगटन। रूस (Russia) पर प्रतिबंध लगाने वाली कंपनियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी (AXP.N) ने रविवार को कहा कि वह रूस और बेलारूस में सभी ऑपरेशन्स को निलंबित कर रही है। यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण पर व्यापार का बहिष्कार करने के लिए पश्चिमी कंपनियां लगातार सामने आ रही हैं। उधर, नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी रूस में अपने सारे व्यवसायिक संबंध खत्म करने के साथ लाइव स्ट्रीमिंग बंद करने का ऐलान किया है। 

अमेरिकन एक्सप्रेस ने कहा यूक्रेन मसले पर लगा रहे बैन

क्रेडिट कार्ड कंपनी (American Express) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि यूक्रेन के लोगों पर रूस के चल रहे, अनुचित हमलेको देखते हुए अमेरिकन एक्सप्रेस रूस में सभी कार्यों को निलंबित कर रहा है। अमेरिकन एक्सप्रेस ने कहा, "हम बेलारूस में सभी व्यावसायिक कार्यों को भी समाप्त कर रहे हैं।"

अमेरिकन एक्सप्रेस ने कहा कि उसके विश्व स्तर पर जारी किए गए कार्ड अब रूस में व्यापारियों या एटीएम पर काम नहीं करेंगे। इसके अलावा, रूस में रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड अब अमेरिकन एक्सप्रेस नेटवर्क पर देश के बाहर काम नहीं करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से प्रभावित रूसी बैंकों के साथ अपने संबंधों को पहले ही निलंबित कर दिया है।

वीजा और मास्टरकार्ड भी रूस में बंद कर चुके काम

अमेरिकन एक्सप्रेस अमेरिकी समकक्षों वीज़ा इंक (वीएन) और मास्टरकार्ड इंक के साथ आ गया है। इन कंपनियों ने पिछले दिन अपने रूसी आपरेशन को निलंबित करने की घोषणा की थी, साथ ही साथ भुगतान कंपनी पेपाल होल्डिंग्स इंक (पीवाईपीएल.ओ) ने भी अपना काम बंद कर दिया। 

नेटफ्लिक्स ने भी बंद की सर्विस

ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने भी यूक्रेन के समर्थन में पश्चिमी देशों की कंपनियों के साथ खड़ा होने का निर्णय ले लिया है। नेटफ्लिक्स ने रूस में अपने सर्विस को सस्पेंड करने का ऐलान किया है। कंपनी ने छह मार्च से सर्विस सस्पेंड करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर रूस का हमला, पूरा संयंत्र आग के हवाले

रूस में Facebook पर बैन, मीडिया आउटलेट्स के साथ भेदभाव का लगाया आरोप, चेतावनी के बाद किया प्रतिबंधित

Read more Articles on
Share this article
click me!