अमेरिकी यूट्यूबर को हैती जाना पड़ा महंगा, लोकल गुंडों ने किया किडनैप, छोड़ने के बदले लिए इतने पैसे की सुनकर उड़ जाएंगे होश

अमेरिकी यूट्यूबर एडिसन पियरे मालौफ का हाल ही में कैरेबियाई देश हैती में अपहरण कर लिया गया था। वो योरफेलोअरब यूट्यूब चैनल के ऑनर है, जो खतरनाक जगहों पर जाकर वहां की वीडियो सूट करके पोस्ट करते हैं।

अमेरिकी यूट्यूबर एडिसन पियरे मालौफ। अमेरिकी यूट्यूबर एडिसन पियरे मालौफ का हाल ही में कैरेबियाई देश हैती में अपहरण कर लिया गया था। वो योरफेलोअरब यूट्यूब चैनल के ऑनर है, जो खतरनाक जगहों पर जाकर वहां की वीडियो सूट करके पोस्ट करते हैं। बीते महीने के 14 मार्च को एडिसन पियरे मालौफ को हैती की यात्रा पर गए हुए थे, जहां पर स्थानीय गिरोह के लोगों ने उनके साथ हाईटियन फिक्सर जीन सैक्रा सीन रूबेंस का भी अपहरण कर लिया था। उन्हें दो सप्ताह से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया। हालांकि, बाद में उन्हें 50,000 डॉलर (41 लाख) रुपये के भारी-भरकम के बदले में छोड़ा।

एडिसन पियरे मालौफ मार्च के महीने में जिमी "बारबेक्यू" चेरीज़ियर का इंटरव्यू लेने के लिए हैती पहुंचे थे।  जिमी "बारबेक्यू" हैती के बहुत बड़े गिरोह का लीडर है। वो इस वक्त हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डालने और पुलिस के साथ झड़प के लिए सुर्खियों में रहा है। हालांकि, उसी वक्त अमेरिकी विदेश विभाग ने हैती की यात्रा के खिलाफ चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अमेरिकी यूट्यूबर हैती पहुंच गया।

Latest Videos

अमेरिकी यूट्यूबर ने दिया बयान

अमेरिकी यूट्यूबर एडिसन पियरे मालौफ के 50,000 डॉलर (41 लाख) रुपये देने के बाद भी वो हैती में फंसा हुआ है। मालौफ़ के अनुसार उसकी किडनैपिंग भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की वजह से हुई।  उन्होंने यूट्बर पर घात लगाकर हमला किया। इसके वजह से  400 मावोज़ो गिरोह को उनका अपहरण करने की अनुमति मिल गई। मालौफ़ ने VOA को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमने बारबेक्यू के साथ एक इंटरव्यू लेने की बात कही थी। उन्होंने हमें मंजूरी दे दी थी। इसके लिए वो हमें बिना किसी खतरे के काम करने की इजाजत दे रहा था। 

हालांकि, देश के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की वजह से हमारा अपहरण करने के लिए हम पर घात लगाकर हमला किया। मैं हैती आया था क्योंकि मैं किसी ऐसे व्यक्ति को आवाज बनना चाहता था, जो  एक बेहद भ्रष्ट सरकार के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व कर रहा था। हैती 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद से सुरक्षा मुद्दों से जूझ रहा है। गिरोहों ने अधिकांश राजधानी सहित देश के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है। पिछले महीने प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों को मिला थ्रेट लेटर, टॉक्सिक पाउडर भी भेजा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts