पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों को मिला थ्रेट लेटर, टॉक्सिक पाउडर भी भेजा गया

पाकिस्तान की सभी हाईकोर्ट के जजों को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके साथ ही धमकी देने वालों ने उन्हें टॉक्सिक पाउडर भी भेजा है। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद न्यायधीशों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इंटेलिजेंस को अलर्ट कर दिया गया है। 

लाहौर। पाकिस्तान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अब पाकिस्तान के सभी हाईकोर्ट के जजों को धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी देने वालों ने न्यायधीशों को टॉक्सिक पाउडर भी भेजा है। घटना के बाद से सरकार और प्रशासन में खलबली मच गई है। धमकी मिलने के बाद से न्यायधीशों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जजों के घर से लेकर कोर्ट तक में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के साथ कोर्ट आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इंटेलिजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा को भी धमकी
पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सभी जजों को धमकी भरे लेटर भेजे जाने के बाद लाहौर के चार न्यायधीशों और सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायधीशों को धमकी भरे पत्र मिले हैं। धमकी भरे पत्र मिलने वाले न्यायधीशों में मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा भी शामिल हैं। लेटर में बेसिलस एंथ्रेसिस नाम का अंग्रेजी शब्द भी प्रयोग किया गया है।

Latest Videos

पाकिस्तान के लोगों की समस्या का बताया गया जिम्मेदार
पाकिस्तान के सभी न्यायाधीशों को धमकी भरे पत्र में जजों के खिलाफ नाराजगी जताई गई है। अंग्रेजी शब्द बेसिलस एंथ्रेसिस जो कि एक जीवाणु है उसका प्रयोग कर धमकी भरे पत्र में चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही धमकी भरे पत्र में पाकिस्तान के न्यायधीशों को आम लोगों की समस्याओं का जिम्मेदार बताया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कर्मचारियों को लिफाफा मिला तो खोलने पर उसमें से एक चिट्ठी और संदिग्ध सफेद पाउडर निकला जिसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद से हाईकोर्ट परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts