रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान से मुलाकात क्या मिडिल-ईस्ट में तनाव को और बढ़ाने वाली है। क्या रूस अब खुलकर ईरान का साथ देगा, जानते हैं वहां क्या हालात बन रहे हैं।
Iran-Israel Tension: ईरान-इजराइल तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मिडिल-ईस्ट में चल रहे तनाव को और हवा दे सकते हैं। दरअसल, पूरे मिडिल-ईस्ट क्षेत्र में बन रहे हालातों पर चर्चा के लिए पुतिन ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान से मिलने वाले हैं। दोनों की ये मुलाकात मास्को या तेहरान नहीं बल्कि तुर्कमेनिस्तान में होगी।
शुक्रवार को अश्गाबात में होगी पुतिन-पजेशकियान की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन और मसूद पजेशकियान की मुलाकात शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में हो सकती है। हालांकि, फिलहाल पुतिन की इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने की कोई प्लानिंग नहीं है।
तो क्या अब खुलकर ईरान का साथ देगा रूस?
पुतिन की ईरानी राष्ट्रपति से ये मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है, जब अमेरिका ने खुलकर इजराइल का साथ देने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जंग के हालातों में रूस भी अब पूरी तरह से ईरान के साथ खड़ा रहेगा। बता दें कि रूस लंबे समय से अपने ही पड़ोसी यूक्रेन से दो-दो हाथ कर रहा है, जिसमें अमेरिका समेत कई देश उसके खिलाफ खड़े हैं। ऐसे में अब मिडिल-ईस्ट में बन रहे युद्ध के हालात में रूस भी ईरान का साथ देकर अमेरिका से बदला ले सकता है।
इजराइल ने हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर किया हमला
वहीं, इजराइल ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 120 से ज्यादा ठिकाने को निशाना बनाने की बात कही है। दूसरी ओर, हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर 130 से ज्यादा रॉकेट दागे। इसके अलावा यमन से भी इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया। नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह से चल रहे युद्ध को War of Revival कहा है।
हमास-इजराइल जंग का एक साल हुआ
वहीं, गाजा में हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को 7 अक्टूबर से एक साल पूरे हो चुके हैं। सबसे पहले हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर वहां चल रहे एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाते हुए 1300 लोगों की हत्या कर दी थी। हमास ने इजराइली महिलाओं से बलात्कार करने के बाद लाशों के साथ भी बर्बरता की थी। वहीं, कई बच्चों के सिर पर गोली मारी थी। इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा में लगातार बम बरसाए। तब से अब तक वहां 42000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग घायल हैं। गाजा की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं।
ये भी देखें:
...तो क्या Israel ने Iran के टॉप मिलिट्री कमांडर को भी ठोक दिया! 4 दिन से लापता