सार

इजराइली सेना के हमले के बाद ईरानी कुर्द फोर्स के टॉप कमांडर इस्माइल कानी लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि इजराइली हमले में कानी की मौत हो गई है। कानी आखिरी बार तेहरान में देखे गए थे।

Who is Esmail Qaani: इजराइली सेना लेबनान में घुसकर लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस हमले के बाद से ही ईरानी कुर्द फोर्स का ब्रिगेडियर जनरल और कासिम सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी लापता है। इजराइली सेना फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसके हमले में कहीं ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर कानी मारा तो नहीं गया। बता दें कि इस्‍माइल कानी को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍लाह अली खामनेई का राइट हैंड भी माना जाता है। अगर उसकी मौत हुई तो ईरान के लिए बड़ा झटका होगा।

कौन है इस्माइल कानी?

इस्माइल कानी का जन्म 8 अगस्त, 1957 को ईरान के मशहद में हुआ था। 2020 में जब ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) का जनरल कासिम सुलेमानी मारा गया तो उसकी जगह इस्माइल कानी ने ली। इस्माइल कानी मिडिल-ईस्ट में ईरान की मिलिट्री स्ट्रैटेजी से जुड़ा सबसे खास व्यक्ति है। वो ईरान के खुफिया अभियानों को भी हैंडल करता है। इजरायल पर हमले से लेकर ह‍िजबुल्‍लाह और हमास को हथ‍ियार मुहैया कराने तक, हर काम खुद इस्‍माइल कानी ही देखता था।

क्या इजराइली एयरस्ट्राइक में मारा गया कानी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने कुछ दिनों पहले हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह पर हमला कर उसे मार दिया था। इसके बाद उसकी जगह हाशिम सफीद्दीन ने ली थी। हाशिम सैफीद्दीन जब ईरानी जनरल इस्माइल कानी के साथ एक मीटिंग कर रहा था, उसी वक्त IDF ने बमबारी की। इसमें हाशिम सफीद्दीन तो मारा गया, लेकिन कानी अब भी लापता है। ऐसे में गुरुवार यानी 3 अक्टूबर के बाद कानी से संपर्क न हो पाने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं वो भी तो नहीं मारा गया। बता दें कि इस्माइल कानी आखिरी बार तेहरान स्थित हिजबुल्लाह के दफ्तर में नजर आया था।

हिजबुल्लाह चीफ की शोक सभा में भी नहीं पहुंचा कानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल कानी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के लिए रखी गई शोक सभा में भी नहीं पहुंचा था। ऐसे में उसकी मौत की संभावना को और बल मिलता है। फिलहाल ईरान अफसरों के पास भी कानी को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं है। लेकिन कानी के लापता होने से अब ईरान-इजराइल में तनाव और गहरा सकता है।

ये भी देखें : 

ये 8 मुस्लिम देश हो गए एक तो Israel पर पड़ेंगे भारी, जानें किसकी कितनी ताकत