6.3 तीव्रता के भूकंप से फिर दहला अफगानिस्तान, पहले आए भूकंप में हुई है 4000 से अधिक लोगों की मौत

Published : Oct 11, 2023, 11:05 AM IST
Afghanistan Earthquake

सार

अफगानिस्तान में बुधवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके चलते चार हजार लोगों की जान गई थी। 

काबुल। अफगानिस्तान फिर भूकंप के झटके से दहल गया है। उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के चलते 4000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। GFZ (German Research Center for Geosciences) ने बताया है कि बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। अभी भूकंप से हुए हताहतों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले शनिवार को हेरात शहर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप के कई झटके आए थे। सबसे तेज झटका रिक्टर पैमाने पर 6.3 का था। भूकंप के चलते 4000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों घर नष्ट हो गए हैं। मंगलवार को अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएनडीएमए) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने बताया कि शनिवार के भूकंप के कारण हताहतों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है। इसके अलावा लगभग 20 गांवों में लगभग 2,000 घर पूरी तरह से ढह गए हैं।

तालिबान सरकार ने मांगी है दुनिया से मदद

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दुनिया से मदद मांगी थी। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय ने अफगानिस्तान को 5 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है। अफगानिस्तान की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी हद तक विदेशी सहायता पर निर्भर है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से दो वर्षों में अफगानिस्तान की स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा है। इस मिलने वाली कई अंतरराष्ट्रीय सहायता रोक दी गई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh: यूनुस के हाथ से निकला बांग्लादेश, BNP नेता की 7 साल की बेटी को भीड़ ने जिंदा जलाया
बांग्लादेश में बवाल के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम । Bangladesh Violence