
US Hindu Temple. अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित विजय शेरावाली मंदिर पर हमला किया गया है। खालिस्तानियों ने मंदिर पर हमला करने के साथ ही भारत विरोधी नारे भी लिखे हैं। यह हमला स्वामी नारायण मंदिर पर हुए हमले के ठीक दो सप्ताह बाद किया गया है। जिसकी वजह से अमेरिका की हिंदू कम्यूनिटी ने नाराजगी जताई है। इससे पहले इसी एरिया के शिव मंदिर में चोरी की घटना भी सामने आई थी।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने दी जानकारी
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर से हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। इस बार हेवर्ड के विजय शेरावाली मंदिर में तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। इससे दो सप्ताह पहले ही स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया गया था। फाउंडेशन ने पुलिस से संपर्क किया है और नेताओं को भी इसकी जानकारी दी है।
हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन की चेतावनी
अमेरिका में सक्रिय हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा मजबूत की जानी चाहिए। मंदिरों की सुरक्षा में कैमरे और अलार्म सिस्टम भी लगाया जाए ताकि मंदिरों को सुरक्षित बनाया जा सके। फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट www.hinduamerican पर जाकर सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन डाउनलोड करने की सलाह दी है।
दिसंबर में स्वामी नारायण मंदिर हमला
खालिस्तान समर्थकों ने बीते साल दिसंबर महीने में स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया था। तब मंदिर की बाहरी दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। अमेरिकी नेवार्क पुलिस ने मामले की जांच की है। इन घटनाओं ने उन लोगों को डरा दिया है जो मंदिर के आसपास रहते हैं। इनमें से ज्यादातर हिंदू समुदाय के लोग हैं।
यह भी पढ़ें
चाइनीज मीडिया में छाए PM मोदी: ग्लोबल टाइम्स ने भारत के आर्थिक विकास-विदेश नीति को सराहा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।