US Hindu Temple: कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

अमेरिका में फिर एक बार हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। बीते 14 दिनों के भीतर हिंदू मंदिर पर यह दूसरा हमला है। खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर भारत विरोधी नारे भी लिखे हैं।

 

US Hindu Temple. अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित विजय शेरावाली मंदिर पर हमला किया गया है। खालिस्तानियों ने मंदिर पर हमला करने के साथ ही भारत विरोधी नारे भी लिखे हैं। यह हमला स्वामी नारायण मंदिर पर हुए हमले के ठीक दो सप्ताह बाद किया गया है। जिसकी वजह से अमेरिका की हिंदू कम्यूनिटी ने नाराजगी जताई है। इससे पहले इसी एरिया के शिव मंदिर में चोरी की घटना भी सामने आई थी।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने दी जानकारी

Latest Videos

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर से हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। इस बार हेवर्ड के विजय शेरावाली मंदिर में तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। इससे दो सप्ताह पहले ही स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया गया था। फाउंडेशन ने पुलिस से संपर्क किया है और नेताओं को भी इसकी जानकारी दी है।

हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन की चेतावनी

अमेरिका में सक्रिय हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा मजबूत की जानी चाहिए। मंदिरों की सुरक्षा में कैमरे और अलार्म सिस्टम भी लगाया जाए ताकि मंदिरों को सुरक्षित बनाया जा सके। फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट www.hinduamerican पर जाकर सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन डाउनलोड करने की सलाह दी है।

 

 

दिसंबर में स्वामी नारायण मंदिर हमला

खालिस्तान समर्थकों ने बीते साल दिसंबर महीने में स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया था। तब मंदिर की बाहरी दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। अमेरिकी नेवार्क पुलिस ने मामले की जांच की है। इन घटनाओं ने उन लोगों को डरा दिया है जो मंदिर के आसपास रहते हैं। इनमें से ज्यादातर हिंदू समुदाय के लोग हैं।

यह भी पढ़ें

चाइनीज मीडिया में छाए PM मोदी: ग्लोबल टाइम्स ने भारत के आर्थिक विकास-विदेश नीति को सराहा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल