सेक्स ऑफेंडर एपस्टीन की फाइल में दुनिया के नामी चेहरे, क्लिंटन से लेकर प्रिंस एंड्रयू तक ले चुके हैं सर्विस, देखें लिस्ट

अमेरिकी जिला न्यायाधीश लोरेटा प्रेस्का ने दावा किया कि ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसी प्रमुख हस्तियों सहित व्यक्तियों के नामों के संबंध में गोपनीयता बनाए रखने का कोई कानूनी आधार नहीं है।

Epstein file: दुनिया के सबसे कुख्यात सेक्स क्रिमिनल जेफरी एपस्टीन से जुड़ी सैकड़ों फाइल्स सीलबंद करके कोर्ट में सब्मिट कर दी गई है। इन फाइल्स में जेफरी के सैकड़ों हाईप्रोफाइल क्लाइंट्स के नाम हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश लोरेटा प्रेस्का ने दावा किया कि ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसी प्रमुख हस्तियों सहित व्यक्तियों के नामों के संबंध में गोपनीयता बनाए रखने का कोई कानूनी आधार नहीं है। पहली जनवरी के बाद उन सीलबंद फाइलों को खोलने का आदेश दिया गया है। इन फाइलों में एपस्टीन और प्रमुख हस्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानकारी है।

Latest Videos

कैसे हुआ जेफरी एपस्टीन केस का खुलासा?

दरअसल, वर्जीनिया गिफ्रे ने एक ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल के खिलाफ कई साल पहले कथित यौन गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि मैक्सवेल, जेफरी की अवैध यौन गतिविधियों में शामिल है। इसके बाद मामला दर्ज हुआ और जांच शुरू हुई। लेकिन जल्द ही यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया क्योंकि अगस्त 2019 में न्यूयार्क जेल में एपस्टीन ने फांसी लगाकर अचानक जान दे दी।

एक बार फिर खुली है फाइल

कई साल बाद एक बार फिर एपस्टीन सेक्स केस की फाइल खुली है। एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स को सीलबंद कर कोर्ट में पेश किया गया है। अब इन फाइल्स को खोलने का आदेश कोर्ट ने किया है। इसके बाद हड़कंप मचा है। दरअसल, इन फाइलों में काफी हाई प्रोफाइल नाम हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ग्रेट ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू सहित तमाम बड़े नाम जेफरी एपस्टीन के सेक्स के धंधे के क्लाइंट रह चुके हैं।

बिल क्लिंटन का नाम डो 36

एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स में बिल क्लिंटन का नाम डो 36 दर्ज है। क्लिंटन का करीब 50 बार यहां उल्लेख है। वर्जीनिया गिफ्ऱे ने क्लिंटन पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन उनका दावा है कि क्लिंटन दो युवतियों के साथ एपस्टीन आईलैंड पर देखे गए थे। बिल क्लिंटन ने इन सबसे इनकार किया है लेकिन फ्लाइट रिकॉर्ड्स से यह साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह पेरिस, बैंकॉक और ब्रुनेई जैसी जगहों पर जाने के लिए एपस्टीन के विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए किया था। जोहाना सोजबर्ग नाम की एक पीड़िता ने अपनी गवाही में बताया था कि एपस्टीन ने उससे कहा था कि बिल क्लिंटन युवा लड़कियों को पसंद करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का 22 वर्षीय एक युवती के साथ अफेयर दुनिया में चर्चा का विषय बना था जोकि व्हाइट हाउस इंटर्न थी।

प्रिंस एंड्रयू भी जेफरी एपस्टीन के टच में रहे

वर्जीनिया गिफ्रे ने दावा किया कि मार्च 2001 में एक नाइट क्लब में घिसलीन मैक्सवेल ने उससे कहा था कि वह प्रिंस एंड्रयू के लिए वही करे जो वह जेफरी के लिए करती है। कोर्ट में पेश फाइल्स में जोहाना सोजबर्ग का भी जिक्र है। सोजबर्ग ने बयान दिया है कि 2001 में जब वह जेफरी एपस्टीन के मैनहट्टन अपार्टमेंट के अंदर एक सोफे पर बैठी थी तो प्रिंस एंड्रयू ने उसके ब्रेस्ट को छुआ था। एक कथित बयान में सोजबर्ग ने दावा किया कि प्रिंस एंड्रयू ने एक तस्वीर के लिए उसके ब्रेस्ट पर अपना हाथ रखा था।

इन हस्तियों के भी नाम

कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, हेज फंड मैनेजर ग्लेन ड्यूबिन, नोबेल पुरस्कार विजेता लॉरेंस क्रॉस, माइकल जैकसन, मैजिशियन डेविड कॉपरफील्ड, कॉमेडियन क्रिस टकर, एक्टर केविन स्पेसी, लेस वेक्सनर, मॉडल नोआमी कैंपबेल भी जेफरी आईलैंड में विजिट कर चुके हैं। पीड़िता वर्जीनिया गिफ्रे ने दावा किया है कि एपस्टीन और मैक्सवेल ने दर्जनों लोगों के साथ सेक्स करने के लिए उसे निर्देश दिए थे। इसमें अटार्नी एलन डरशोविज़, राजनीतिज्ञ बिल रिचर्डसन, वैज्ञानिक मार्विन मिन्स्की, लॉयर जार्ज जे मिशेल, मॉडलिंग एजेंट जीन लॅक ब्रूनेल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्रम कानूनों के उल्लंघन में दोषी करार, छह महीने की जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts