कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एआई के इस्तेमाल की वजह से करीब 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।
Xerox company layoff: अमेरिका की डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, प्रोडक्ट्स और प्रिंटिंग से जुड़ी कंपनी जेरॉक्स ने बड़ा ऐलान किया है। जेरॉक्स कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। वह कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर अपने 15 प्रतिशत वर्कफोर्स को कम करेगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एआई के इस्तेमाल की वजह से करीब 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।
AI को लागू करने के लिए कंपनी करेगी छंटनी
कंपनी ने बताया कि वह तीन हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी में नया ऑपरेटिंग मॉडल लागू किया जाएगा और सांगठनिक ढांचे में भी बदलाव किया जाएगा। इससे करीब 15 प्रतिशत वर्कफोर्स को कम किया जाने का फैसला किया गया है।
2022 तक बीस हजार से अधिक कर्मचारियों की हो चुकी है छंटनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए एक्जीक्यूटिव लीडरशिप के लिए कंपनी में पहले से ही व्यापक पैमाने पर छंटनी हो रही है। बीते दिसंबर 31, 2023 तक कंपनी से 20 हजार 500 कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है। अब कंपनी 3 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकालने जा रही है।
3075 कर्मचारियों को पहले क्वार्टर में निकाला जाएगा
कंपनी के अधिकारिक बयान के अनुसार, इस साल के पहले क्वार्टर में 15 प्रतिशत कर्मचारियों को कम करने का प्रभाव करीब 3075 कर्मचारियों पर पड़ेगा। इनको निकाले जाने के पहले ही जेरॉक्स का शेयर करीब 12 प्रतिशत गिर गया है। उधर, कंपनी के सीईओ स्टीवन बैंड्रोक्जैक ने कहा कि कंपनी का यह निर्णय प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम से क्लाइंट को बेहतर सर्विस मिलने के साथ ही प्रोडक्ट की बेहतरी के लिए काम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस अपने प्रोडक्शन को और बेहतर करने का है।
कंपनी का यह निर्णय नए एक्जीक्यूटिव टीम को प्रभावी करने लिए भी है। नई एक्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम में मुख्य पद, प्रेसिडेंट और सीओओ, सीएफओ, चीफ ट्रांसफॉर्मेशन एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आदि की होगी।
यह भी पढ़ें: