अमेरिका की जेरॉक्स कंपनी ने किया बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान, AI का करेगी इस्तेमाल, 3000 कर्मचारियों की छुट्टी तय

Published : Jan 04, 2024, 06:43 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 06:58 PM IST
layoff notice yahoo

सार

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एआई के इस्तेमाल की वजह से करीब 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

Xerox company layoff: अमेरिका की डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, प्रोडक्ट्स और प्रिंटिंग से जुड़ी कंपनी जेरॉक्स ने बड़ा ऐलान किया है। जेरॉक्स कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। वह कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर अपने 15 प्रतिशत वर्कफोर्स को कम करेगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एआई के इस्तेमाल की वजह से करीब 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

AI को लागू करने के लिए कंपनी करेगी छंटनी

कंपनी ने बताया कि वह तीन हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी में नया ऑपरेटिंग मॉडल लागू किया जाएगा और सांगठनिक ढांचे में भी बदलाव किया जाएगा। इससे करीब 15 प्रतिशत वर्कफोर्स को कम किया जाने का फैसला किया गया है।

2022 तक बीस हजार से अधिक कर्मचारियों की हो चुकी है छंटनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए एक्जीक्यूटिव लीडरशिप के लिए कंपनी में पहले से ही व्यापक पैमाने पर छंटनी हो रही है। बीते दिसंबर 31, 2023 तक कंपनी से 20 हजार 500 कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है। अब कंपनी 3 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकालने जा रही है।

3075 कर्मचारियों को पहले क्वार्टर में निकाला जाएगा

कंपनी के अधिकारिक बयान के अनुसार, इस साल के पहले क्वार्टर में 15 प्रतिशत कर्मचारियों को कम करने का प्रभाव करीब 3075 कर्मचारियों पर पड़ेगा। इनको निकाले जाने के पहले ही जेरॉक्स का शेयर करीब 12 प्रतिशत गिर गया है। उधर, कंपनी के सीईओ स्टीवन बैंड्रोक्जैक ने कहा कि कंपनी का यह निर्णय प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम से क्लाइंट को बेहतर सर्विस मिलने के साथ ही प्रोडक्ट की बेहतरी के लिए काम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस अपने प्रोडक्शन को और बेहतर करने का है।

कंपनी का यह निर्णय नए एक्जीक्यूटिव टीम को प्रभावी करने लिए भी है। नई एक्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम में मुख्य पद, प्रेसिडेंट और सीओओ, सीएफओ, चीफ ट्रांसफॉर्मेशन एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आदि की होगी।

यह भी पढ़ें:

सेक्स ऑफेंडर एपस्टीन की फाइल में दुनिया के नामी चेहरे, क्लिंटन से लेकर प्रिंस एंड्रयू तक ले चुके हैं सर्विस, देखें लिस्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?