भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला इमरान का करीबी बच्चों के यौन उत्पीड़न का दोषी, 4 फरवरी को UK में सुनाई जाएगी सजा

Lord Nazir Ahmed convicted Of Sex Offences :  लॉर्ड नजीर ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स (House Of Lords) में नियुक्त होने वाला पहला मुस्लिम नेता था। उसे एक नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) और एक नाबालिग लड़की के रेप (Rape) का प्रयास करने का दोषी पाया गया था। उसे 4 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

लंदन भारत विरोधी अभियान और कश्मीरी अलगाववाद के पोस्टर बॉय लॉर्ड नजीर अहमद को ब्रिटेन (UK)में शेफील्ड क्राउन कोर्ट ने दो यौन उत्पीड़न की घटनाओं के लिए दोषी ठहराया है। लॉर्ड नजीर अहमद ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आजीवन सदस्य नियुक्त हुआ पहला मुस्लिम सांसद है। उसे एक नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न और एक नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास करने का दोषी पाया गया था। उसे 4 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

नजीर करता रहा इंकार, ऑडियो से पुष्ट हो गए आरोप 
64 वर्षीय नजीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पैदा हुआ था। बाद में वह ब्रिटेन चला गया था। रेप की कोशिश के मामले सामने आने के बाद शुरुआती दौर में उसने आरोपों से इनकार किया। हालांकि, नजीर और पीड़ित लड़की के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद उसकी कहानी सामने आ गई। मामला 1970 के दशक का है। उस समय नजीर की उम्र लगभग 17 साल थी। इस उम्र में वह छोटे बच्चों को यौन अपराध के लिए निशाना बनाता था। नजीर का बड़ा भाई - मोहम्मद फारूक (71) और मोहम्मद तारिक (65) एक नाबालिग लड़के के साथ दुर्व्यवहार के मामले में सह-आरोपी थे। हालांकि, दोनों को मुकदमा चलाने के योग्य नहीं माना गया। 

Latest Videos

भारत के खिलाफ उगलता रहा है जहर
बताते चलें, नजीर को पिछले साल हाउस ऑफ लॉर्ड्स से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। उस समय एक महिला ने पद का दुरुपयोग करते हुए नजीर पर यौन शोषण करने की कोशिश की थी। यह फैसला उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो ब्रिटेन समेत दूसरे देशों में भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे  हैं। नजीर लंबे समय से भारत विरोधी अभियान में सबसे आगे रहा है। कश्मीर मुद्दे पर अक्सर वह भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देता रहा है। उसने अलगाववादी खालिस्तानी समूहों का भी सक्रिय रूप से समर्थन किया है। वह 2018 में लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में हुए विवादास्पद जनमत संग्रह 2020 खिस्तानी कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में से एक था। 

पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका
जब उसका मुकदमा चल रहा था, तब भी नजीर को लेबर पार्टी के कार्यकारी पैनल के सामने पेश होना था। वहां उसे पाकिस्तान में एक टीवी चैनल को दिए गए यहूदी विरोधी इंटरव्यू के लिए बर्खास्त किए जाने की आशंका थी। लेकिन बर्खास्तगी की शर्मिंदगी से बचने के लिए नजीर ने दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ दी थी।
नजीर भारत विरोधी प्रचार कर रहा था, इसलिए यह सजा यह सजा पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका होगी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का करीबी है नजीर 
लार्ड नजीर अहमद लेबर पार्टी के नेता और पूर्व ब्रिटिश पीएम  टोनी ब्‍लेयर का करीबी है। पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान से भी उसकी गहरी दोस्‍ती है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड में उच्‍च शिक्षित और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्‍य बनाया जाता है। नजीर अक्‍सर भारत के खिलाफ जहरीला बयान देता रहता है।साल 2019 में उसने पीएम मोदी के मौत की कामना की थी।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में महंगाई की मार, Imran Khan ने कहा-अगले तीन महीने सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण
पाकिस्तान में 'टिप टिप बरसा' पर शख्स ने दिखाया जबरदस्त डांस मूव्स, तो ट्रोल हो गए सांसद साहब,जानें पूरा माजरा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'