चीन की चेतावनी के बाद एप्पल ने हटाया विवादित एप; प्रदर्शनकारी कर रहे थे गलत इस्तेमाल

Published : Oct 10, 2019, 02:42 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 02:43 PM IST
चीन की चेतावनी के बाद एप्पल ने हटाया विवादित एप; प्रदर्शनकारी कर रहे थे गलत इस्तेमाल

सार

एप के डेवलपरों के अनुसार एप का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है, जो कानून लागू करने वाली एजेंसियों और हांगकांग के रहवासियों के लिए खतरनाक है।

हांगकांग: एप्पल ने चीन की चेतावनी के बाद हांगकांग के प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक परिवहन संबंधी एप को हटा दिया। डेवलपरों ने इसकी जानकारी दी।

गलत तरीके से हो रहा है एप का इस्तेमाल

विवादित एप हांगकांगमैप डॉट लाइव के डेवलपरों के अनुसार एप्पल ने कहा,‘‘आपके एप का इस्तेमाल इस तरीके से किया जा रहा है जो कानून लागू करने वाली एजेंसियों और हांगकांग के रहवासियों के लिए खतरनाक है।’’उल्लेखनीय है कि चीन की सरकारी मीडिया ने एप्पल पर आरोप लगाया था कि कंपनी हांगकांग के प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट