इजरायल ने गाजा के एक शरणार्थी शिविर, हॉस्पिटल और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर हमला किया है, जिसके चलते 68 लोग मारे गए हैं। गाजा में तत्काल युद्धविराम को लेकर अरब नेताओं और अमेरिका के बीच मतभेद उभर कर सामने आए हैं।
तेल अवीव। इजरायली सेना ने गाजा में एक शरणार्थी शिविर, हॉस्पिटल और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर बमबारी की है। इसके चलते 68 लोगों की मौत हुई है। मिस्र और जॉर्डन ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की और उनपर गाजा में तत्काल युद्धविराम लागू कराने के लिए दबाव डाला।
ब्लिंकन ने मिस्र और जॉर्डन के विदेश मंत्रियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्धविराम का मतलब गाजा को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को फिर से संगठित होने की अनुमति देना है।
इजरायल हमास जंग की 10 बड़ी बातें
1- फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी WAFA के अनुसार शनिवार आधी रात को मध्य गाजा पट्टी में स्थित मघाजी शिविर पर इजरायल ने बमबारी की। इसके चलते 51 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।
2- गाजा शहर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 15 लोग मारे गए हैं। इस जगह का इस्तेमाल शरणार्थियों और युद्ध के कारण विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में किया जा रहा था।
3-जॉर्डन के अम्मान में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और जॉर्डन के अपने समकक्षों से मुलाकात की। इस दौरान गाजा में तत्काल युद्धविराम को लेकर अरब नेताओं और अमेरिका के बीच मतभेद सामने आए।
4-जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "फिलहाल, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह युद्ध रुके।"
5- लड़ाई शुरू होने के बाद दूसरी बार इजरायल आए ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। ब्लिंकन ने कहा कि अभी युद्धविराम किया गया तो हमास को फिर से संगठित होने का मौका मिलेगा ताकि वह 7 अक्टूबर जैसे हमले दोहरा सके।
6- नेतन्याहू ने तेल अवीव में अपनी बैठक के दौरान गाजा में युद्धविराम के लिए ब्लिंकन के आह्वान को खारिज कर दिया था।
7- हमास ने कहा कि इजरायली हमले में उसके नेता इस्माइल हानियेह के घर को निशाना बनाया गया। वहां उनके दो बेटे रह रहे थे।
8- गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नासिर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पर इजरायल ने हमला किया है। इसके चलते दो महिलाएं मारी गईं। कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
9- हमास ने कहा है कि गाजा पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 60 से अधिक बंधक लापता हैं। लापता बंधकों में से 23 के शव गिरी हुई इमारतों के मलबे में फंसे हुए हैं। हमास ने करीब 240 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से चार को छोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें- 40 हजार लड़ाके-सुंरगों का मकड़जाल...इजराइली सेना को फंसाने के लिए क्या है हमास का प्लान?
10- सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में 1400 लोग मारे गए। इजरायल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमलों में 9500 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजराइल का सबसे बड़ा अटैक- हमास चीफ के घर पर मिसाइल हमला