इजराइल ने एयरस्ट्राइक कर हमास के चीफ का घर तबाह किया; नेतन्याहू बोले- ये लड़ाई आतंक के खिलाफ

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। अब तक इसमें 183 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 47 बच्चे शामिल हैं। इस्लामिक संगठन हमास ने इजराइल पर अब तक 3000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। वहीं, जवाब में इजराइल की ओर से 700 बार एयरस्ट्राइक की गई है। शनिवार को इजराइली डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक में हमास के चीफ याहया सिनवार का घर भी तबाह कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 4:23 PM IST / Updated: May 17 2021, 07:51 AM IST

यरुशलम. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। अब तक इसमें 183 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 47 बच्चे शामिल हैं। इस्लामिक संगठन हमास ने इजराइल पर अब तक 3000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। वहीं, जवाब में इजराइल की ओर से 700 बार एयरस्ट्राइक की गई है। शनिवार को इजराइली डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक में हमास के चीफ याहया सिनवार का घर भी तबाह कर दिया। 

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों में जारी जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। दरअसल, बाइडेन ने इससे पहले इजराइल के समर्थन में बयान देते हुए कहा था कि इजराइल को अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए कदम उठाने का अधिकार है। लेकिन इसके बाद बाइडेन पर उनकी डेमोक्रेट पार्टी के नेताओं ने ही सवाल उठाना शुरू कर दिए थे।

'ये लड़ाई आतंक के खिलाफ'
बेंजामिन नेतन्याहू ने इस जंग के लिए हमास को दोषी ठहराया। उन्होंने शनिवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हम अंजाम तक नहीं पहुंचते, तब तक गाजा के खिलाफ हमारी जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई आतंक खिलाफ है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इससे नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।
 
हमास ने 55 रॉकेट दागे
फिलिस्तीन की ओर से शनिवार को 55 रॉकेट इजराइल पर दागे गए। हालांकि, इजराइल ने इनमें से ज्यादातर हवा में ही गिरा दिए। जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर हमास चीफ याहया सिनवार और उसके भाई के घर पर धावा बोला। इजराइल के मुताबिक, सिनवार का भाई मोहम्मद हमास में भर्ती के लिए लोगों को तैयार करता था। 

इजराइली राजनायिक ने केरल पहुंचकर भारतीय महिला को दी श्रद्धांजलि
हमास के रॉकेट हमले में केरल की सौम्या संतोष की भी मौत हो गई थी। रविवार को उनका शव केरल के इडुक्की पहुंचा। यहां उन्हें रविवार दोपहर को दफनाया गया। इस दौरान इजराइल के राजनायिक जोनाथन जदका भी पहुंचे। इससे पहले इजराइल सौम्या संतोष के परिवार का खर्च उठाने का ऐलान कर चुका है। साथ ही परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। सौम्या 7 सालों से इजराइल में रह रही थीं। उनका 9 साल का एक बेटा है, जो पति के पास इडुक्की में रहता है।

Share this article
click me!