फिलिस्तीन के समर्थन में यूके, फ्रांस, अमेरिका सहित कई देशों में प्रदर्शन, इजरायल के खिलाफ एक्शन की मांग

यूएसए दोनों देशों के बीच शांति के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीन और इजरायल के राष्ट्र प्रमुखों से बातचीत कर सुलह कराने की बात शुरू कर दिया है। प्रेसिडेंट बाइडेन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद शनिवार को ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 2:52 AM IST / Updated: May 21 2021, 06:02 PM IST

वाशिंगटन. इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में जा रही मासूमों की जान से दुनिया भर में खिलाफत हो रही है। अबतक इस लड़ाई में सवा सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक हजार के आसपास लोग घायल हैं। मरने वाले फिलिस्तिनियों में दो दर्जन के आसपास बच्चे भी शामिल हैं। हिंसा के इन दर्दनाक मंजर की तस्वीरों के सामने आने के  बाद पूरे विश्व में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका, लंदन और फ्रांस जैसे देशों के अलावा सीरिया-बांग्लादेश में भी लोग सड़कों पर उतर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर मदद की मांग कर रहे हैं। 

अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति के लिए प्रयासरत

यूएसए दोनों देशों के बीच शांति के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीन और इजरायल के राष्ट्र प्रमुखों से बातचीत कर सुलह कराने की बात शुरू कर दिया है। प्रेसिडेंट बाइडेन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद शनिवार को ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है।

इन देशों में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिकाः राजधानी वाशिंगटन डीसी में काफी संख्या में लोग शनिवार को सड़कों पर उतरे। सभी फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले का विरोध कर हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे।
यूकेः इंग्लैंड की जनता हजारों की संख्या में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। सेंट्रल लंदन की सड़कों पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इजरायल दूतावास के सामने नारेबाजी कर अपने विरोध को दर्ज कराया।
फ्रांसः पेरिस सहित कई प्रमुख शहरों की सड़कें भी फिलिस्तीन के समर्थक लोगों से भरी रही। यहां भी लोग इजरायल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है।
जार्डनः इजरायल के बार्डर पर जार्डन के लोग फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे और इजरायल के खिलाफ एक्शन की मांग की है। ये लोग अपने देश और फिलिस्तीन के झंडे के साथ विरोध कर रहे हैं। 
बांग्लादेशः बांग्लादेश में हजारों की संख्या में लोग जुट कर फिलिस्तीन को बचाने की मांग करते हुए इजरायल का बायकाट करने की अपील कर रहे हैं।   
 

Share this article
click me!