
Elon Musk Son: एशले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) ने अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलोन मस्क के खिलाफ पितृत्व मुकदमा दायर किया है। उन्होंने पहले दावा किया था कि उनके 5 महीने के बेटे के पिता एलोन मस्क हैं। अब क्लेयर ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर अपने बेटे की पूरी कस्टडी मांगी है। उनका बेटा उन्हीं के पास है।
क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर कीं हैं। इसमें उन्होंने अपने 5 महीने के बेटे की एकमात्र कस्टडी का अनुरोध किया। मुकदमे में यह औपचारिक घोषणा भी की गई कि एलन मस्क बच्चे के पिता हैं। कोर्ट इसके लिए आनुवंशिक जांच (Genetic Test) कराने का आदेश दे।
क्लेयर ने दावा किया है कि वह मस्क के साथ जनवरी 2024 में सेंट बार्थ्स की यात्रा पर गई थी। इसी दौरान दोनों ने बच्चे की कल्पना की थी। क्लेयर ने याचिका के साथ मस्क की एक तस्वीर भी लगाई है। इसमें मस्क एक बच्चे को गोद में लिए हुए हैं।
एशले सेंट क्लेयर ने कोर्ट फाइलिंग में सबूत के तौर पर टेक्स्ट मैसेज और तस्वीरें पेश की हैं। एक तस्वीर में सेंट क्लेयर को हॉस्पिटल के बेड पर अपने नवजात बेटे के साथ दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क की धमकी, सप्ताह के काम का दो रिपोर्ट, नहीं तो निकाल देंगे
26 साल की एश्ले सेंट क्लेयर एक लेखिका हैं। वह पहले भी दक्षिणपंथी हस्तियों के साथ जुड़ने के कारण विवादों में रही हैं। क्लेयर फ्लोरिडा में पैदा हुई और कोलोराडो में पली-बढ़ी हैं। एक्स पर सेंट क्लेयर के दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने यूक्रेन को दी धमकी, खनीज नहीं दिए तो बंद कर देंगे इंटरनेट
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।