5.6 तीव्रता के भूकंप से दहला इंडोनेशिया, अब तक 252 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सोमवार दोपहर को आए भूकंप से 252 लोगों की मौत हुई है और 700 लोग घायल हो गए हैं। भूकंप के चलते कई घर तबाह हो गए। ज्यादातर लोग घर गिरने के चलते हताहत हुए हैं।

जकार्ता। इंडोनेशिया सोमवार दोपहर को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से दहल उठा। भूकंप के चलते कई घर तबाह हो गए। अब तक 252 लोगों के मारे जाने की खबर है। 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के सियांजुर में आया था।

सियांजुर हॉस्पिटल के अधिकारी हरमन सुहरमन ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "अभी मुझे जो जानकारी मिली है, उसमें अकेले इस अस्पताल में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है। ज्यादातर लोग घर गिरने के चलते हताहत हुए हैं। यह एक अस्पताल की स्थिति है। सियानजुर में चार अस्पताल हैं। संभव है कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।"

Latest Videos

मौसम और जियोफिजिक्स एजेंसी (बीएमकेजी) ने कहा कि सोमवार का भूकंप राजधानी जकार्ता से लगभग 75 किमी दक्षिण-पूर्व में सियानजुर आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इसके चलते सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है। भूकंप के बाद दो घंटे में 25 और हल्के झटके दर्ज किए गए हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा है कि भूकंप से सियानजुर में कई घरों और एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल को नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन अभी जारी है।

स्थानीय टीवी चैनल के फुटेज में दिखाया गया है कि सियांजुर में कुछ इमारतें लगभग पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई हैं। सियानजुर के निवासी मुचलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने बड़ा झटका महसूस किया था। भूकंप से उनके ऑफिस की बिल्डिंग की दीवारें और छत क्षतिग्रस्त हो गईं। झटका आते ही हमलोग बाहर की ओर भागे। इसके बाद काफी देर तक ऑफिस में दूसरा झटका आने के डर से नहीं गए।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के साथ भेदभाव, पोस्ट आफिस ने लिखा-भारतीयों के लिए फोटो खींचना मना है, फिर माफी मांगी

जकार्ता तक महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके राजधानी जकार्ता तक महसूस किए गए। लोग अपने ऑफिस से बाहर आ गए। घर में मौजूद कर रहे लोग भी झटके आते ही बाहर आ गए। भूकंप के चलते काफी देर तक खौफ का माहौल बना रहा। गौरतलब है कि इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र में ज्वालामुखी पहाड़ बहुत अधिक हैं। यह क्षेत्र भूकंप के मामले में अत्यधिक सक्रिय है। यहां पृथ्वी की प्लेटें मिलती हैं।

यह भी पढ़ें- जब पाकिस्तान के पूर्व PM के बेटे और दिग्गज नेता को ट्रांसजेंडर के पांव छूने पड़ गए, जानिए ये माजरा क्या है?

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक