सड़क पर कहासुनी के बाद अचानक तड़तड़ाने लगी गोलियां, आधा दर्जन ने मौके पर दम तोड़ा, 10 को पहुंचाया गया अस्पताल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग से कम से कम छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात में दस के आसपास लोग घायल हुए हैं। गोली क्यों चली, किसने चलाई, अभी भी पुलिस इससे अंजान है। 

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका (USA) में एक बार फिर सार्वजनिक स्थल पर गोलियां बरसाकर आधा दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस गोलीकांड में दस से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। वारदात कैलिफोर्निया राज्य (California) की राजधानी सैक्रामेंटो (Sacramento) की है। कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हैं। 

सड़क पर हाथापाई के बाद तड़तड़ाई गोलियां

Latest Videos

इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, अभी इस बारे में कोई सूचना सामने नहीं आ सकी है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुछ लोगों को सड़क पर हाथापाई करते हुए दिखाया गया है। इसके कुछ ही देर बाद फिर गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। न ही इसके आरोपियों की पहचान हो सकी है। 

जैसे ही पहुंचा हर ओर खून से लथपथ...

वारदात के कुछ मिनट बाद पहुंचे सामुदायिक कार्यकर्ता बैरी एसियस ने कहा कि यह बहुत ही भयानक था। जैसे ही मैं ऊपर गया, एक अराजक दृश्य देखा। गोलियां लगने से कई लोगों के शरीर से खून रिस रहा था, पूरे शरीर पर खून से लथपथ पीड़ित लोग चिल्ला रहे थे। लोग रो रहे थे, लोग इधर उधर भाग रहे थे। घटना की जानकारी होने के बाद कई पीड़ितों के परिजन भी पहुंच चुके थे और वह बदहवाश होकर अपने अपनों को खोज रहे थे। कोई अपने भाई को ढूंढ रहा था तो कोई अपने बेटे को।' माताएं रो रही हैं और यह पहचानने की कोशिश कर रही हैं कि उनका बच्चा कौन हैं।

कहां हुई घटना?

यह वारदात रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास डाउनटाउन क्षेत्र में हुई। वारदातस्थल स्टेट कैपिटल से कुछ ही दूर है और उस स्थान के करीब है जहां एनबीए का सैक्रामेंटो किंग्स खेलता है। सैक्रामेंटो बी अखबार ने बताया कि वारदात स्थल के आसपास कांच टूटा हुआ था। पुलिस जांच के निशान दो ब्लॉकों पर बिखरे हुए थे।
सैक्रामेंटो सिटी पुलिस ने जनता से क्षेत्र से बचने का आग्रह करते हुए एक ट्वीट में कहा कि अपराध स्थल पर एक बड़ी संख्या में पुलिस उपस्थिति रहेगी।

सैक्रामेंटो पुलिस प्रमुख कैथी लेस्टर ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के गश्ती दल के अधिकारी इलाके में पहुंच गए थे। उन्होंने कहा, "इलाके में काफी भीड़ थी। हमें नहीं पता कि यह किसी क्लब का हिस्सा था या किसी कार्यक्रम का।"

सैक्रामेंटो के मेयर डेरेल स्टाइनबर्ग ने कहा कि त्रासदी का वर्णन करने के लिए सही शब्द खोजना मुश्किल है। उन्होंने बताया, "मृतकों और घायलों की संख्या को समझना मुश्किल है। हम इस दुखद घटना में वास्तव में क्या हुआ, इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि बंदूक की हिंसा हमारे शहर, राज्य और राष्ट्र का अभिशाप है, और मैं इसे कम करने के लिए सभी कार्यों का समर्थन करता हूं।"

यह भी पढ़ें: 

इमरान खान नहीं रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, कैबिनेट सचिव ने जारी किया आदेश, ब्यूरोक्रेसी चलाएगी देश

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi